Breaking News featured खेल देश भारत खबर विशेष

टेस्ट मैच: कोहली और रहाणे की वजह से वेस्टंडीज पर भारत ने बनाई बढ़त

virat kohly captain indian cricket team टेस्ट मैच: कोहली और रहाणे की वजह से वेस्टंडीज पर भारत ने बनाई बढ़त

एजेंसी, एंटिगा। वेस्टंडीज के साथ्ज्ञ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने पहले ही बढ़त बना ली है और इसी के साथ अब भारत को इस मैच के जीतने का पूरा मौका भी हाथ्ज्ञ लग गया है। वेस्टंडीज के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 260 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली 111 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 51 और पहली पारी में 81 रन की शानदार पारी खेलने वाले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 140 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे।

गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 222 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इस तरह भारत के पास पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त हासिल थी।

भारत ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे। लंच के बाद टीम ने 30 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (16), 73 के स्कोर पर लाकेश राहुल और 81 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवा दिया। मयंक ने 43 गेंदों पर दो चौके, राहुल ने 85 गेंदों पर चार चौके और पुजारा ने 53 गेंदों पर एक चौका लगाया। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को दो और केमार रोच को अब तक एक सफलता हाथ लगी है।

Related posts

कश्मीर में लगातार चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी

bharatkhabar

यूपी के सभी सरकारी दफ्तरों में लागू होगी बायोमेट्रिक व्यवस्था

kumari ashu

देश भर में मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का त्योहार, इन राजनेताओं ने देशवासियों को दी बधाई

Rani Naqvi