Breaking News देश बिज़नेस भारत खबर विशेष वायरल

मासिक पेंशन पानी है तो LIC की इस स्कीम में करें निवेश, जानें पूरी डिटेल्स

LIC bima मासिक पेंशन पानी है तो LIC की इस स्कीम में करें निवेश, जानें पूरी डिटेल्स

नोएडा। आज हर कोई चाहता है कि थोड़ा सा निवेश करने पर उसे कई फायदे मिलें, यही नहीं बुढ़ापे में पेंशन का अगर लाभ मिल जाए तो फिर कहने ही क्या। LIC की एक ऐसी ही पॉलिसी आपको पेंशन के लाभ सहित कई फायदे पहुंचाती है। लेकिन ये पॉलिसी जल्द ही बन्द होने वाली है। इसलिए आपको ये पॉलिसी बहुत ही जल्दी लेनी पड़ेगी। दरअसल, LIC अपनी जीवन शांति पॉलिसी को बंद कर रहा है। जो 26 अगस्त को बंद हो जाएगी, यानि इस पॉलिसी के अंतर्गत आप 26 अगस्त के बाद यह प्लान नहीं ले पाएंगे।

LIC की ये पॉलिसी सिंगल प्रिमियम पेंशन प्लान है, जो लोगों के बीच खूब लोकप्रिय है। LIC ने ये पॉलिसी 12 सितंबर 2018 को उन लोगों के लिए लॉन्च की थी जिनके पास युवावस्था में कुछ पैसे हैं और वो उन्हें रिटायरमेंट पर इनकम के रूप में लेना चाहते हैं। अगर अभी भी आप इस पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास तीन दिन अभी भी बचे हैं।

जानिए क्या है इस पॉलिसी में खास

एलआईसी की इस पॉलिसी में सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं। इस पॉलिसी में आपको लोन की सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही इस पॉलिसी को 3 महीने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। जिसके लिए आपके कोई मेडिकल डॉक्यूमेंट भी नहीं मांगा जाएगा।

इस पॉलिसी के अंतर्गत तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ की जा सकती है। इसमें जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें तुरंत पेंशन लगभग जीवन अक्षय VI के ही बराबर है। 5 वर्ष से 20 वर्ष के बीच पेंशन दर 9।18 फीसदी से 19।23 फीसदी तक जीवन पर्यंत गारंटी भी है। साथ ही इसमें आपको आयकर में छूट भी मिलेगी।

बता दें कि LIC की इस योजना को न्यूनतम 30 साल और अधिकतम 85 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है।जीवन शांति प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद तथा इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है। एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है। इस योजना को ऑफलाइन और साथ ही ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

बता दें कि यह पॉलिसी शेयर बाजार से लिंक नहीं है। FD की दरों का भी इस पर असर नहीं होगा। इसलिए आपको आजीवन एक निश्चित आय मिलती रहेगी। बता दें कि इस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा आपकी आयु जितनी ज्यादा होगी, आपको उतनी पेंशन मिलेगी। अगर आपकी आयु कम है तो हाई रिस्क कवर के साथ नॉमिनी को ज्यादा बोनस मिलेगा। इस तरह इस प्लान में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। इसके अलावा अगर आपने इस पॉलिसी में एकमुश्त 5 लाख निवेश किया है तो आपको आजीवन 9 हजार रुपए महीना पैंशन मिलेगी।

Related posts

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोहन भागवत के इस बयान की आलोचना की

Rani Naqvi

Varanasi: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

पुलिस विभाग ने किया वॉक फॉर योग रैली का आयोजन

piyush shukla