Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

ACB ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

corruption crime rishwat ACB ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

जयपुर। राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष इकाई ने बुधवार को सीकर जिले के पाटन पुलिस थाने में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) अशोक कुमार रेगर को 3500 रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने पाटन पुलिस थाने में 18 जुलाई को मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर दूसरे पक्ष ने भी जवाबी मुकदमा दर्ज करा दिया। उक्त मुकदमे से परिवादी की लड़की का नाम हटाने की एवज में आरोपी एएसआई अशोक कुमार रेगर ने परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी एएसआई ने परिवादी से 1500 रुपए की रिश्वत ली थी। आरोपी एएसआई अशोक कुमार रेगर को बुधवार को रिश्वत की बाकी रकम 3500 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत की यह राशि आरोपी की पहनी हुई पैंट की जेब से बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related posts

रामनाथ कोविंद के सम्मान में सीएम योगी अब मैदान में

piyush shukla

ले लो पुदीना… पुदीना… पवन सिंह के गाने ने फिर से मचाया YouTube पर धमाल

Shailendra Singh

किसानों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर न किया जाय : किसान संघ

Shailendra Singh