Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

जीटी देवगौड़ा बोले: भाजपा को बाहरी समर्थन दे सकते हैं जद(एस) के विधायक

GT devgaura karnataka जीटी देवगौड़ा बोले: भाजपा को बाहरी समर्थन दे सकते हैं जद(एस) के विधायक

बेंगलुरू। जद(एस) के विधायक और पूर्व मंत्री जी टी देवगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के कुछ विधायकों ने एच डी कुमारस्वामी से कर्नाटक में भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन देने की बात कही है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अंतिम निर्णय करेंगे।

सत्ता से बाहर होने के केवल चार दिन के भीतर, जद(एस) के विधायक अगले कदम को लेकर विभाजित नजर आ रहे हैं। पार्टी के भविष्य की रणनीति के संबंध में कुमारस्वामी द्वारा शुक्रवार रात बुलाई गई बैठक में विधायकों में मतभेद उभरकर सामने आए।

पार्टी विधायकों से यहां मिलने के बाद जी टी देवगौड़ा ने कहा, ‘‘हमने (विधायकों) भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि हमें विपक्ष में बैठना चाहिए जबकि कुछ विधायकों की राय है कि हमें बाहर से भाजपा को समर्थन देना चाहिए।’’

Related posts

न मैं खुद रोऊंगा और न ही किसानों को रोने दूंगा: शिवराज

Vijay Shrer

PSA के तहत अब्दुल्ला को हिरासत में लेने पर अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल

Trinath Mishra

हल्द्वानी: दुकान ना खुलने से परेशान व्यापारियों ने गोलू देवता मंदिर में लगाई अर्जी

pratiyush chaubey