Breaking News featured मध्यप्रदेश राज्य

न मैं खुद रोऊंगा और न ही किसानों को रोने दूंगा: शिवराज

DV2s3m5VQAA8N5P न मैं खुद रोऊंगा और न ही किसानों को रोने दूंगा: शिवराज

भोपाल। साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले, जिसको लेकर राज्य की सत्ता में पिछले 15 साल से काबिज बीजेपी ने जद्दोजहाद शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता और किसानों को लुभाने के लिए कई वादे किए। उन्होंने किसानों को समर्थन मुल्य पर बेचे गए गेहूं और धान में 200 रुपये प्रति क्विंटल अलग से देने की घोषणा की है। इसी के साथ सीएम ने किसानों के बच्चों को 2 करोड़ तक का लोन दिए जाने का भी ऐलान किया। भोपाल में सीएम ने एक सभा का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने ये वादे किए।

सभा में सीएम ने कहा कि कल मौसम अचानक बिगड़ गया और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरे। किसानों का नुकसान हुआ, लेकिन किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मौसम कई बार बिगड़ता है और विपरीत परिस्थितियां आती है। सीएम ने कहा कि न मैं खुद रोऊंगा और न ही किसानों को रोने दूंगा, मैं किसानों को हर संकट से उभार ले जाऊंगा। सीएम ने कहा कि इस संकट की घड़ी में आपका जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई बीजेपी की सरकार करेगी यानी की मैं करूंगा।  DV2s3m5VQAA8N5P न मैं खुद रोऊंगा और न ही किसानों को रोने दूंगा: शिवराज

शिवराज साथ खड़ा है, सरकार और मेरी टीम आपके साथ खड़ी है। चिंता करने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान को देखते हुए लग रहा था कि किसानों की संख्या कम रहेगी, लेकिन यहां पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। सीएम ने कहा कि किसान भीख और खैरात नहीं मांगता। वह अपनी पसीने की कमाई का उचित दाम चाहता है। बीजेपी सरकार और शिवराज सिंह किसान उसे उचित दाम देगा। शिवराज बोलेत कि सरकार ने पिछले साल 67 लाख मीट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य में खरीदा, लेकिन किसानों को कुछ कम दे पाए।

 

सीएम ने की प्रमुख घोषणाएं…
-गेहूं और धान पर 200 रुपए मुख्यमंत्री उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत दिए जाएंगे।
-गेहूं और धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपए बढ़ाने की घोषणा की गई है।
-अब ये 1700 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 2 हजार रुपए हो जाएगा।
-साख सहकारी संस्था समितियों में 4 हजार माइक्रो एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी।
-किसान पुत्र-पुत्री लोन दिया जाएगा। इस योजना में 15 फीसदी सब्सिडी सरकार देगी।
-1 लाख का लोन लिया तो 15 हजार सरकार भरेगी। 7 साल तक 5 फीसदी ब्याज सरकार भरेगी।
-एक ब्लॉक में 100 किसान पुत्र-पुत्री शामिल होंगे।
-किसान क्रेडिट कार्ड को रुपए कार्ड में बदलने की घोषणा की गई है।
-पटटेदार किसानों को भी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
-प्रदेश में एक हजार किसान प्रोसेसिंग सेंटर खोले जाएंगे। इसे किसानों को ही दिया जाएगा।
-किसान अपना सामान खुद बेचने के लिए स्वतंत्र होगा। उसके अनाज और सब्जियों की पैकेजिंग कराएंगे।

 

Related posts

अनुसंधान पॉलिसियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है: एच वेंकटेश्वरलु

Trinath Mishra

होटल और महलों में नहीं बल्कि इस मंदिर में होगी मुकेश अंबानी के बेटे की शादी, शिव जी से है कनेक्शन

mohini kushwaha

अमेठी में थमे एंबुलेंस के पहिए, जानिए किन मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं कर्मी

Shailendra Singh