featured देश

ब्रिक्स सम्मेलन में उठेगा मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने का मुद्दा

Modi and jinping ब्रिक्स सम्मेलन में उठेगा मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने का मुद्दा

नई दिल्ली। अक्टूबर में गोवा में आयोजित होन वाले ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद एक अहम मुद्दा बन सकता है। आपको बता दें कि अक्टूबर में 15-16 को गोवा में ब्रिकस सम्मेलन का आयोजन किया जाना है, इस आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात होगी, जिसमें ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आतंकवाद के विषय पर दोनो प्रतिनिधि बात करेंगे। आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सख्ती दिखाते हुए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की पहल की थी। इस बीच भारत ने आतंकी मसूद अजहर पर बैन लगाने को लेकर चीन से सख्त कदम उठाने की भी बात कही थी।

modi-and-jinping

इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने चीन से मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने पर सख्ती दिखाने की बात कही थी, आपको बता दें पाकिस्तान के अलावा चीन ही एक ऐसा देश है जो मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के राह में रोड़ा बना हुआ है। भारत दुनिया भर में आतंकवाद का मुद्दा उठाता रहा है. इसके अलावा यूएन में भारत ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने की कोशिश भी की है, लेकिन चीन ने हमेशा पाकिस्तान के कहने पर मसूद अजहर के मामले पर अपने वीटों का इस्तेमाल किया है. ऐसे में दोनों देशों के नेताओं के बीच इस पर अहम चर्चा होगी।

पिछले महीने आतंकवाद से जुड़े मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के स्टेट काउंसिलर डाय बिनगुओ के बीच मुलाकात हुई थी। जिसमें भारत ने आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं को रखा था और पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत भी पेश किए थे। भारत आतंकवाद के मुद्दे के साथ साथ हाल ही मे चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी के सहायक नदियों में पानी रोक दिया था, इस विषय पर भी दोनों नेताओं पर बात हो सकती हैं।

Related posts

केजरीवाल ने किया गुरमेहर का समर्थन, उपराज्यपाल से मिलेंगे आज

shipra saxena

मदन कौशिक ने दी कोरोना वाइरस कोविड 19 के बचाव के सम्बंध में सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों की जानकारी

Shubham Gupta

भावुक होकर प्रणब मुखर्जी ने अरविंद केजरीवाल के लिए जताई सहानुभूति

Srishti vishwakarma