December 11, 2023 11:45 pm
Breaking News featured देश

पाक सांसद ने नवाज शरीफ से पूछा : आखिर क्यों पाल रहे हो आतंकी?

Hafiz Said पाक सांसद ने नवाज शरीफ से पूछा : आखिर क्यों पाल रहे हो आतंकी?

इस्लामाबाद। पाकिस्तान हमेशा से इस बात को नकारता रहा है कि उसकी जमीन का आतंकी गतिविधयों में इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन भारत के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ऐसे कई खबरें सामने आई है जिससे कि पाक के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। तो वहीं गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मुंबई हमले के आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ एक्शन नहीं लेने के चलते अपनी ही पार्टी में घिर गए हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ही पार्टी पीएनएल के सांसद राणा ने हाफिज सईज पर एक्शन नहीं लेने के मुद्दे को उठाते हुए कहा, आखिर सईद ऐसे कौन से अंडे देता है जिसे हमले पाल रखा है?

Hafiz Said

पाकिस्तान के अखबार में छपी खबर के मुताबिक गुरुवार को पाकिस्तान की नेशनल असैंबली की फॉरेन अफेयर्स कमेटी की मीटिंग में कई मुद्दो को उठाया गया जिनमें दुनिया में अलग-थलग पड़ने से लेकर हाफिज सईद का मुद्दा भी शामिल था। इस मीटिंग में सांसद राणा ने नवाज शरीफ से पूछा कि पाकिस्तान की विदेश नीति का हाल ये है कि हम आजतक सईद को खत्म नहीं कर सके। भारत हमेशा सईद के नाम पर दुनियाभर में पाकिस्तान को बदनाम कर रहा है इसलिए पाकिस्तान की सरकार को सख्त कदम उठाते हुए इन आतंकी संगठनों को बैन कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि 26/11 मुंबई हमले में हाफिज सईद का हाथ बताया जा रहा है और भारत लगातार सईद को बैन करने की मांग करता चला आया है। वहीं जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद भारत के खिलाफ बयानबाजी करते चला आया है। हाल ही में भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हाफिज सईद ने भारतीय सेना के हमले में मारे गए आतंकियों और पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धाजंलि देते हुए भारत को ट्विटर के जरिए धमकी दी है। हाफिज ने कहा, भारतीय मीडिया अब देखेगी कि पाकिस्ताी सैनिक किस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते है। उनको बचाने के लिए इस बार अमेरिका भी मदद नहीं कर सकेगा। कश्मीर की आजादी से भारत की तबाही ही की शुरुआत होगी और उसके बाद 1971 से लेकर काफी बातों का बदला लेना हैं।

Related posts

राम मंदिर मुद्दे पर पीएम मोदी बोले- अध्यादेश नहीं लाएगी हमारी सरकार

Ankit Tripathi

आज हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा, चंद्रयान-2 देश को ले जाएगा सबसे आगे: मोदी

bharatkhabar

दुनिया के सबसे अनुभवी कप्तान बने धोनी

bharatkhabar