featured देश

जवानों के लेकर राहुल का विवादस्पद बयान, विरोधियों ने घेरा

arvind rahul shrikant जवानों के लेकर राहुल का विवादस्पद बयान, विरोधियों ने घेरा

नई दिल्ली। सेना के जवानों पर राहुल गांधी के दिए गए विवादास्पद बयान की चारो तरफ निंदा हो रही है। बीजेपी और आप ने राहुल को उनके इस बयान पर घेरते हुए कहा है कि उनके द्वारा दिया गया यह बयान निंदनीय है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं राहुल के इस प्रकार के बयान की निंदा करता हूं, यह उस प्रकार का विषय है जिसपर देश को राजनीति से परे हटकर एक साथ खड़े होने की जरुरत है।

arvind_rahul_shrikant
गौरतलब है कि अपने एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने सेपा को लकर एक विवादस्पद बयान दिया था जिसमें उन्हाने कहा था कि पीएम मोदी जवानों की दलाली कर रहे हैं, हमारे जवानों ने देश के लिए अपना खून बहाया है, हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राईक किया, उनके खून के पीछे जवानों कीर दलाली की जा रही है, राहुल के इस बयान नें उन्हे विरोधियों के निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि जवानों के मुद्दे पर पूरे देश को एक साथ खड़े होने की जरुरत है, इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए

 

हालांकि मामले की गंभीरता को बढ़ते देख राहुल ने ट्वीट कर कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर मेरा पूरा समर्थन है, पर मैं सेना के उपयोग का किसी प्रकार से समर्थन नहीं करता हूं।

राहुल को घेरते हुए भाजपा के प्रवक्ता श्रीकांत श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस अंदाज में पीएम मोदी पर हमला किया है, वो निंदनीय है। सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरा देश पीएम के साथ है। लेकिन कांग्रेस को ये सब अच्छा नहीं लग रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष हताशा छिपाने के लिए सतही और निचले स्तर की बात कर रहे हैं।

Related posts

69 साल बाद हुई एअर इंडिया की घर वापसी, प्रधानमंत्री मोदी से मिले चेयरमैन चंद्रशेखरन

Rahul

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा रद्द, अब आंसर शीट का क्‍या होगा, यहां जानिए

Shailendra Singh

शहरों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई जायेंगी- नगरीय विकास मंत्री

mahesh yadav