Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

केजरीवाल का ऐलान, इंटर के बाद छात्रों की फीस में होगी भारी कटौती

arvind kejariwal केजरीवाल का ऐलान, इंटर के बाद छात्रों की फीस में होगी भारी कटौती

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अब छात्रों की ओर रुख किया है और उन्होंने दिल्ली के छोत्रों को खुसखबरी देते हुए कहा है कि वो इंटर के बाद पढ़ाई करने वाले छात्रों को फीस में छूट देंगे। उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय या संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्रों को इसी सत्र से यह सुविधा मिलेगी।
मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि पैसों की कमी के कारण किसी की पढ़ाईनहीं रुकेगी। शिक्षामंत्री ने ऐलान किया कि सरकारी स्कूल के छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की फीस भी नहीं देनी होगी। अभी तक 1500 रुपये देने पड़ते थे।
सिसोदिया ने यह ऐलान एक छात्रा के सवाल के बाद किया। छात्रा ने पूछा था कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में सामान्य वर्ग को डेढ़ हजार रुपये फीस देनी पड़ी जबकि एसटी वर्ग से मात्र 50 रुपये लिए गए। इस पर उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव और निदेशक से कहा कि इनकी परीक्षा फीस तो हम भर ही सकते हैं।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बिहार की बेबी रानी बनीं कनाडा की एक दिन की हाई कमिश्नर

rituraj

शिक्षक भर्ती धरना: शीर्ष नेताओं से अभ्यर्थियों की मुलाकातों का दौर जारी, मिल रहा सिर्फ मौखिक आश्वासन  

Shailendra Singh

कृषि मंत्री पर अंडे फेंकने के मामले में 5 गिरफ्तार

Srishti vishwakarma