Breaking News featured देश

महिला वकीलों की सुनवाई पर उच्च न्यायालय राजी

high court copy महिला वकीलों की सुनवाई पर उच्च न्यायालय राजी

एजेंसी, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले दरवेश सिंह यादव की आगरा अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की हत्या के बाद अदालत में महिला वकीलों की सुरक्षा के संबंध में हुई दायर याचिका पर 25 जून को सुनवाई करने के लिए शुक्रवार को राजी हुआ।

न्याधीश दीपक गुप्ता व सूर्यकांत की अवकाश पीठ ने इसे ‘गंभीर मामला’करार देते हुए कहा कि वकील इंदु कौल की ओर से दायर याचिका पर वह अगले मंगलवार को सुनवाई करेगी। बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की एक अन्य वकील मनीष शर्मा ने तीन गोलियां मार हत्या कर दी थी। आगरा अदालत परिसर में हत्या के बाद राज्य सरकार ने कहा था कि वह उच्च न्यायालय और जिला अदालत परिसरों में उचित सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। आरोपी वकील लंबे समय से पीड़ित का जानकार था।

Related posts

कोरोना वैक्‍सीन पूर्णतया सुरक्षित,गलतफ‍हमी न पालें मुसलमान – कुंवर बासित अली

Shailendra Singh

कांग्रेस-भाजपा ने केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन

shipra saxena

बाराबंकी में तीन बसों की आपस में भीषण टक्‍कर, दो यात्रियों की मौत  

Shailendra Singh