उत्तराखंड

बर्फ में दबे पर्वताराहियों के शव को निकालने के लिए बचाव दल रवाना

rescue operation rahat bachav बर्फ में दबे पर्वताराहियों के शव को निकालने के लिए बचाव दल रवाना

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के नंदा देवी पर्वतारोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए आठ सदस्यों की खोज और नंदा देवी क्षेत्र में दिखे शवों को लाने के लिए टीम के सदस्य आईटीबीपी का दल रवाना हो गया।
आईटीबीपी 14वीं बटालियन से प्राप्त सूचनानुसार दल आज बुगडियार में रुकेगा और कल शव तक नंदादेवी बेस कैंप प्रथम तक पंहुच जाएगा। बचाव दल पिथौरागढ़ से मुनस्यारी वाहन से और वहां से बुगड़ियार पैदल जाएगा। 14वीं वाहिनी जाजरदेवल से मिली जानकारी के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।
नंदा देवी अभियान के दौरान विदेशी पर्वतारोहियों के साथ लापता हुए चेतन पांडेय के बड़े भाई चंद्रशेखर पांडेय बुधवार को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उनके भाई के बारे में कोई सूचना नहीं मिलने से पूरा परिवार परेशान है।

Related posts

2.5 लाख पौधों का रोपण कर रिस्पना से ऋषिपर्णा मिशन का आगाज किया गया

Rani Naqvi

15 दिवस में नेम प्लेट पर अभियान का विवरण

Rani Naqvi

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया परिवार सहित मतदान

Rahul