उत्तराखंड

बर्फ में दबे पर्वताराहियों के शव को निकालने के लिए बचाव दल रवाना

rescue operation rahat bachav बर्फ में दबे पर्वताराहियों के शव को निकालने के लिए बचाव दल रवाना

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के नंदा देवी पर्वतारोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए आठ सदस्यों की खोज और नंदा देवी क्षेत्र में दिखे शवों को लाने के लिए टीम के सदस्य आईटीबीपी का दल रवाना हो गया।
आईटीबीपी 14वीं बटालियन से प्राप्त सूचनानुसार दल आज बुगडियार में रुकेगा और कल शव तक नंदादेवी बेस कैंप प्रथम तक पंहुच जाएगा। बचाव दल पिथौरागढ़ से मुनस्यारी वाहन से और वहां से बुगड़ियार पैदल जाएगा। 14वीं वाहिनी जाजरदेवल से मिली जानकारी के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।
नंदा देवी अभियान के दौरान विदेशी पर्वतारोहियों के साथ लापता हुए चेतन पांडेय के बड़े भाई चंद्रशेखर पांडेय बुधवार को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उनके भाई के बारे में कोई सूचना नहीं मिलने से पूरा परिवार परेशान है।

Related posts

अल्मोड़ा: पर्यटन विभाग के माध्यम से बर्ड वाचिंग ट्रेल होगा विकसित, पर्यटक रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Rahul

अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा ने किया ने किया सड़क का शिलान्यास, सुनी लोगों की शिकायतें

Rahul

अल्मोड़ा : घर में हुआ भूस्खलन, मलबे के नीचे दबे कई लोग

Neetu Rajbhar