featured Breaking News देश राज्य

लापता विमान: IAF ने ट‍्वीट कर बताया कि, ‘AN32 में सवार सभी यात्री मारे गए’

iaf an32 dead लापता विमान: IAF ने ट‍्वीट कर बताया कि, ‘AN32 में सवार सभी यात्री मारे गए’

नई दिल्ली। लापता विमान AN-32 में सवार सभी यात्री मौत को प्राप्त हो चुके हैं। यह जानकारी देते हुए भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा कि आठ सदस्यों का बचाव दल क्रैश साइट पर पहुंच गया है, जहां उन्हें कोई भी जीवित शख्स नहीं मिला है। आठ दिनों के अभियान तथा विभिन्न एजेंसियों की खोज के बाद मलबा दिखा था।

गौरतलब है कि एएन-32 विमान में सवार रहे सभी 13 कर्मियों के परिजनों को किसी के भी जीवित नहीं मिलने की सूचना दी जा चुकी है। साथ ही ट्वीट करके बताया है, ‘एएन-32 विमान के दुःखद क्रैश में इन वायुयोद्धाओं ने प्राण गंवाए हैं – जी.एम. चार्ल्स, एच. विनोद, आर. थापा, ए. तंवर, के.के. मिश्रा, अनूप कुमार, शेरिन, एस. मोहन्ती, एम.के. गर्ग, एस.के. सिंह, पंकज, पुताली और राजेश कुमार।’ साथ ही लिखा है, 3 जून को हुए एएन-32 विमान के क्रैश में प्राण गंवाने वाले बहादुर वायुयोद्धाओं को वायुसेना श्रद्धांजलि देती है तथा उनके परिवारों के साथ है।’

बता दें, अरूणाचल प्रदेश में सियांग और शी योमी जिलों की सीमा पर गट्टे गांव के पास, समुद्र तल से 12,000 फुट की ऊंचाई पर वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर द्वारा मलबा देखे जाने के बाद वायु सेना के पर्वतारोहण दल में से नौ कर्मी, सेना के चार और दो असैन्य पर्वतारोहियों को रवाना किया गया था।

Related posts

भाजपा नेता संगीत सोम बोले बुर्का पर मेरठ में तुरन्त लगना चाहिए प्रतिबन्ध

bharatkhabar

प्रयागराज: कोरोना नियम तोड़ने पर 7 लोग गिरफ्तार, 460 वाहनों का कटा चालान

Shailendra Singh

37 सौ करोड़ घोटाला: अनुभव मित्तल पर ईडी ने कसा शिकंजा

kumari ashu