उत्तराखंड राज्य

15 दिवस में नेम प्लेट पर अभियान का विवरण

suchi 15 दिवस में नेम प्लेट पर अभियान का विवरण

देहरादून। अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने बताया कि निजी वाहनों पर विभागीय, धार्मिक संगठन, संस्था, आदि के नाम, पदनाम, मुहर या किसी प्रकार के राष्ट्रीय या राजकीय चिन्ह से जुड़ा नेम प्लेट लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए इनके विरूद्ध प्रदेश भर में दिनांक 01 मई, 2018 से 15 मई 2018 तक 15 दिवस का सघन्न चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत कुल 15 दिवस में पुलिस ने 4805 वाहनों से ऐसी नेम प्लेट पट्टिका आदि उतारकर 5649 वाहनों के मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत चालान किये गये। इसके अतिरिक्त इस प्रकार की नेम प्लेट पट्टिका धारण करने वाले 100 वाहनों को सीज किया गया है।

suchi 15 दिवस में नेम प्लेट पर अभियान का विवरण

बता दें कि अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा निजी वाहनों पर विभाग या पदनाम लिखवाने को प्रतिबंधित करने के बाद भी लोग स्टेटस सिंबल के लिए ऐसे नेम प्लेट लगा रहे हैं। जिसका परिणाम है कि अब भी काफी लोग मोटरयान अधिनियम के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रदेश में पुलिस द्वारा निजी वाहनों के विरूद्ध चलाये गये अभियान की 15 दिवसीय कार्यवाही का जनपदवार विवरण संलग्न है।

Related posts

आज गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

mahesh yadav

मुंबई वालों पर मंहगाई की दोहरी मार, इन स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट हुए महंगे

Sachin Mishra

अल्मोड़ा: फ्रंट लाइन वर्कर्स और आइसोलेट कोरोना मरीजों को बांटी गई आयुष किट

pratiyush chaubey