देश भारत खबर विशेष राजस्थान

लेह के हादसे में हुई मौत, सात चिताओं को एकसाथ देखकर दहल उठा सभी का दिल

bonfire लेह के हादसे में हुई मौत, सात चिताओं को एकसाथ देखकर दहल उठा सभी का दिल

भीलवाड़ा। श्रीनगर-लद्दाख में हुए हादसे में मारे गए लोगों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचे। 2 शव लांबिया और 7 शव भीलवाड़ा लाए गए। पालड़ी गांव के बागरिया बस्ती में रहने वाले दंपती पप्पू और प्रेम, इनके पांच बेटे-बेटियों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
क्या है मामला
लेह पुलिस के कंट्रोल रूम प्रभारी अर्जुन ने बताया कि सीमेंट से भरा ट्रक श्रीनगर से लद्दाख जा रहा था। इसमें पालड़ी और लांबिया स्टेशन निवासी परिवार के 10 लोग रास्ते से सवार हो गए। रास्ते में लामायरू के पास ट्रक पलट गया। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लांबिया निवासी भैरू पुत्र रूपा घायल है। मरने वालों में पालड़ी का 40 वर्षीय पप्पू पुत्र जमना, उसकी पत्नी 35 साल की प्रेम, बेटा 10 साल का घनश्याम, बेटी 4 साल की सोनू व 3 साल की पायल, बेटा 8 साल का नंदा व 1 साल का बेटी रामस्वरूप शामिल है।

Related posts

राजस्थानःउद्योग मंत्री कल सुबह 10 बजे जेईसीसी सीतापुरा में एक्सिलरेट-2018 का उद्घाटन करेंगे

mahesh yadav

बसपा सुप्रीमो मायावती अपने जन्मदिन पर कर सकती हैं सपा-बसपा गठबंधन का एलान

Rani Naqvi

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा कि उत्‍तरदायी कारोबार में सुगमता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है

bharatkhabar