Breaking News featured भारत खबर विशेष

राहुल गांधी का तंज, मेरे खिलाफ लिखने पर कार्रवाई हो तो खाली हो जाएंगे चैनल के दफ्तर

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा-गली-गली में शोर है हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है

नई दिल्ली। यूपी के सीएम ने अपने खिलाफ वीडियो चलाने पर एक पत्रकार को गिरफ्तार करवा दिया इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरन्त रिहा करने का आदेश दिया था। अब सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘अगर हर पत्रकार जो मेरे खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर, RSS/BJP का प्रायोजित एजेंडा चलाते हैं, अगर उन्हें जेल में डाल दिया गया तो न्यूज़पेपर और न्यूज़ चैनलों में स्टाफ की कमी पड़ जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मूर्खतापूर्ण रवैया अपना रहे हैं, गिरफ्तार किए गए पत्रकारों को तुरंत रिहा करने की जरूरत है।’
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले पत्रकार प्रशांत कनौजिया को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसका काफी विरोध किया जा रहा है, कई संगठन और पत्रकार लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और पत्रकार की रिहाई की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गोरखपुर के पीर मोहम्मद और धर्मेंद्र भारती ने भी सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था।

Related posts

LPG Price: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती, जानें नए रेट

Rahul

उत्तराखंड में 11 झांकियां हुई प्रदर्शित, एमडीडीए की झांकी रही प्रमुख

Vijay Shrer

8 नवंबर 2021 का पंचांग : सोमवार, जानें आज का शुभकाल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar