featured राजस्थान राज्य

राजस्थानःउद्योग मंत्री कल सुबह 10 बजे जेईसीसी सीतापुरा में एक्सिलरेट-2018 का उद्घाटन करेंगे

राजस्थानःउद्योग मंत्री कल सुबह 10 बजे जेईसीसी सीतापुरा में एक्सिलरेट-2018 का उद्घाटन करेंगे

राजस्थानःउद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत शनिवार को सुबह 10 बजे जेईसीसी सीतापुरा में एक्सिलरेट-2018 का उद्घाटन करेंगे। समारोह में राज्य सरकार और बिजनेश नेटवर्क इंटरनेशनल के बीच भामाशाह टेक्नोहब स्टार्ट हब पर एमओयू भी हस्ताक्षरित होगा।

 

राजस्थानःउद्योग मंत्री कल सुबह 10 बजे जेईसीसी सीतापुरा में एक्सिलरेट-2018 का उद्घाटन करेंगे
राजस्थानःउद्योग मंत्री कल सुबह 10 बजे जेईसीसी सीतापुरा में एक्सिलरेट-2018 का उद्घाटन करेंगे

इसे भी पढ़ेःराजस्थानःपर्यटन के क्षेत्र में सिरमौर बन रहा है उदयपुर-गृहमंत्री

बिजनस नेटवर्क इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक अक्षय गोयल ने बताया कि एक्सिलरेट 2018 में उद्घाटन सत्र के अलावा चार सत्रों में कंपिटिशन से कोलेबरेशन, एसएमई ब्राण्डिंग, वर्कलाइफ बैंलेंस और आई स्टार्टअप कार्यक्रम पर मंथन होगा। एक्सिलरेट-2018 में दिलीप वैद्य, बादल जैन, नवीन त्रिवेदी सहित जाने माने विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने आज यानी कि शनिवार को सुबह 10 बजे जेईसीसी सीतापुरा में एक्सिलरेट-2018 का उद्घाटन करेंगे। समारोह में राज्य सरकार और बिजनेश नेटवर्क इंटरनेशनल के बीच भामाशाह टेक्नोहब स्टार्ट हब पर एमओयू भी हस्ताक्षरित होगा

महेश कुमार यादव

Related posts

जयपुर : आर्मी में 10वीं पास के लिए निकली भर्तियां, जानिए कैसे होगा सिलेक्शन और कितनी मिलेगी सैलरी

Rahul

अंकपत्र अपलोड नहीं हुआ तो रुक जाएगा शिक्षकों का वेतन, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

जवानों के खराब खाना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस

shipra saxena