खेल

युवाओं के पास टीम में जगह पक्की करने का मौकाः बांगड़

Sanjya Bangar युवाओं के पास टीम में जगह पक्की करने का मौकाः बांगड़

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच संजय बांगड़ का कहना है कि जिम्बाब्वे दौरे पर जा रही युवा टीम के पास भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने और अपनी छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका है। यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन है।

Sanjya Bangar

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ को आगामी जिम्बाब्वे दौर के लिए संजय बांगड़ को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है जबकि राष्टीय चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए युवा टीम को मौका दिया है।

बांगड़ ने बीसीसीआई का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं युवा खिलाड़ियों से यही कहना चाहूंगा कि वह इस दौरे का आनंद उठाए और अपनी छाप छोड़ने के लिए सबसे आगे रहे। यह उनके लिए महत्वपूर्ण दौरा है और उन्हें अंतर्राष्टीय स्तर पर खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। भारतीय टीम 11 जून से जिम्बाब्वे दौरे का आगाज करेगी जहां वह तीन वन-डे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी।

Related posts

आईसीसी टेस्ट रैकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत

bharatkhabar

महिला रैंकिंग में भारत की मिताली राज का जलवा बरकरार, मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची लिजेले ली

Neetu Rajbhar

12 फरवरी से IPL का मेगा ऑक्शन, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 220 खिलाड़ी विदेशी

Saurabh