featured Breaking News देश

भारत की एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए जुटा पाकिस्तान

Sartaz Aziz भारत की एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए जुटा पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने के भारत के प्रयास को रोकने के लिए पाकिस्तान प्रभावशाली ढंग से लगातार प्रयास कर रहा है।

Sartaj Aziz

अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत का प्रवेश रोकने के लिए इस समूह के लगभग सभी देशों के संपर्क में है। उन्होंने पाकिस्तान की सीनेट में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर में कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत का प्रवेश रोकने का उसका प्रयास सफल होगा।

अजीज का यह बयान भारत के एनएसजी में शामिल होने के प्रयास और इस दिशा में देश को अमेरिका और स्विट्जरलैंड के मिले समर्थन के बाद आया है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एनएसजी की सदस्यता के लिए आवेदन किया है, जिससे दोनों देशों को परमाणु व्यापार में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।

माना जाता है कि पाकिस्तान को चीन का समर्थन प्राप्त है जिसने उसे आश्वासन दिया है कि वह तब तक भारत की सदस्यता का समर्थन नहीं करेगा जब तक पाकिस्तान को भी यही दर्जा नहीं दिया जाए। पिछले महीने पाकिस्तान ने एनएसजी की सदस्यता के लिए औपचारिक आवेदन दाखिल किया था।

Related posts

नहीं हुआ पीएम मोदी और शाह के डांटने का असर, तोड़ी महात्मा गांधी की मुर्ति

Rani Naqvi

मलाइका अरोड़ा की जवानी को कोरोना से डर, वैक्सीन को तरस रही

Samar Khan

बैजल ने की कानून-व्यवस्था की बैठक, 2020 की चुनावी तैयारियों पर गहन चिंतन

Trinath Mishra