featured खेल

12 फरवरी से IPL का मेगा ऑक्शन, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 220 खिलाड़ी विदेशी

navbharat times 12 फरवरी से IPL का मेगा ऑक्शन, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 220 खिलाड़ी विदेशी

मंगलवार को BCCI ने ऑफिशियल तौर पर मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल के IPL का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा।

Ipl 2022 mega auction 590 players will be bid in mega auction 48 players in base price of 2 crores see list here

12 फरवरी से शुरू होगा IPL का मेगा ऑक्शन

मंगलवार को BCCI ने ऑफिशियल तौर पर मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल के IPL का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। इस बार 590 प्लेयर्स पर ऑक्शन में बोली लगेगी, जिसमें 355 अनकैप्ड प्लेयर्स और 228 कैप्ड प्लेयर्स शामिल होंगे। दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, 7 एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे।

2 करोड़ के बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी

2 करोड़ के बेस प्राइस में 48 खिलाड़ियों ने खुद को रखा है। वहीं, 20 खिलाड़ियों ने खुद को 1.5 करोड़ के बेस प्राइस में रखा है। अगर 1 करोड़ के बेस प्राइस की बात करें तो इस लिस्ट में 34 खिलाड़ियों के नाम हैं।  रिटेंशन लिस्ट और प्लेयर ड्राफ्ट में कुछ युवा खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक मौका मिला है।

ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया

चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया, कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रु.), पंजाब ने अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रु.), राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रु.), हैदराबाद ने अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वहीं, लखनऊ ने युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे

इस बार टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपना नाम ऑक्शन में नहीं दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, इंग्लैंड के सैम करन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट, क्रिस वोक्स ने भी ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करवाया है।

Related posts

यूपी निर्माण निगम ने नहीं किया कोई घेटाला: पीके शर्मा

Rani Naqvi

भूकम्प के झटकों से हिला धर्मशाला, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8

Trinath Mishra

बाराबंकी सड़क हादसाः पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का दिया निर्देश

Shailendra Singh