featured Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

तेलंगाना में कांग्रेस का दामन छोड़ेंगे 12 विधायक, थामेंगे टीआरएस का हाथ

trs congress तेलंगाना में कांग्रेस का दामन छोड़ेंगे 12 विधायक, थामेंगे टीआरएस का हाथ

हैदराबाद। Loksabha election 2019 के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। तेलंगाना विधानसभा में सत्तारुढ़ टीआरएस ने कांग्रेस मुक्त सदन की तैयारी कर ली है। बता दें, तेलंगाना में दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कुल 119 में से अभी की स्थिति में टीआरएस के पास 91 विघायक हैं। एआईएमआईएम के साथ विधायक भी सरकार का हिस्सा हैं। वहीं विपक्ष में 18 सीटों के साथ कांग्रेस है, जिसके विधायकों की संख्या घटकर अब महज 6 रह जाएगी। इसके अलावा टीडीपी, भाजपा और निर्दलीय के पास एक-एक सीट है।
तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस के 18 विधायक हैं, जिनमें से 12 ने स्पीकर के सामने अर्जी देकर टीआरएस में विलय की बात कही है। बता दें, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की 17 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी और अब उसे विधानसभा में बड़ा झटका लगता दिख रहा है। यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस यहां विपक्ष के नेता का दर्जा खो देगी।

Related posts

गायकवाड़ कांड: एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस से पूछा कार्यवाही में देरी क्यों?

kumari ashu

Aaj Ka Rashifal में इन राशि वालों को होगा अधिक लाभ

Aditya Gupta

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए जमीन देगी कश्मीर सरकार

bharatkhabar