featured Breaking News देश

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए जमीन देगी कश्मीर सरकार

Gangaram Ahir कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए जमीन देगी कश्मीर सरकार

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू एवं कश्मीर सरकार से विस्थापित कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए कश्मीर घाटी में भूमि को चिह्नित करने के लिए कहा है। एक सवाल के जवाब में हंसराज ने बताया कि सरकार ने बीते वर्षो में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए कई उपायों पर काम किया है।

Gangaram Ahir

उन्होंने अपने लिखित जवाब में कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा 2004 में दिए गए विशेष पैकेज के तहत जम्मू के पुरखू, मुठी, नागरोटा और जगती में दो कमरे वाले 5,242 घरों का निर्माण करवाया गया है और कश्मीर घाटी के बडगाम जिले में शेखपूरा में 200 फ्लैटों का निर्माण कर उन्हें विस्थापितों को आवंटित किया गया है।”

उन्होंने आगे बताया, “अब तक 1,719 कश्मीरी पंडितों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं और कश्मीर घाटी में 505 अस्थायी निवास निर्मित किए गए हैं।”

Related posts

ऋषभ पंत अचानक धोनी की क्यों करने लगे तारीफ?,क्या पंत को सताने लगा है डर..

Mamta Gautam

धोनी को शादी की सालगिरह मुबारक हो

Breaking News

आईसीसी टेस्ट रैकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत

bharatkhabar