featured देश

गायकवाड़ कांड: एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस से पूछा कार्यवाही में देरी क्यों?

Ravindra Gaikwad गायकवाड़ कांड: एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस से पूछा कार्यवाही में देरी क्यों?

नई दिल्ली/ लातूर। शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ एक बार फिर से सुर्खियों में है। एयर इंडिया के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ चप्पल बरसाने के बाद उनके तेवर में कोई भी नरमी नहीं आई है। महाराष्ट्र के लातूर में सांसद ने इस बार पुलिसवाले के साथ बदसलूकी की तो वहीं अब एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को चिट्टी लिख कार्यवाई पर देरी होने पर जवाब मांगा है।

Ravindra Gaikwad गायकवाड़ कांड: एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस से पूछा कार्यवाही में देरी क्यों?

पैसे नहीं निकले पर की गुंडागर्दी:-

दरअसल गायकवाड़ एटीएम से पेसे निकालने गए थे लेकिन जब वहां से पैसे नहीं निकले तो अपने समर्थकों के साथ ATM के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। उन्हें समझाने के बाद जैसे ही पुलिसवाले पहुंचे तो सासंद उन्हीं से भिड़ गए और वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे।

एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को लिखा खत:-

कर्मचारी की पहले पिटाई और फिर लोकसभा में सफाई देने के बाद भी उनके तेवर में कोई भी बदलाव नहीं आया है। पद की ऐठ उनमें पहले भी थी और लातूर में पुलिस के साथ गुंडागर्दी एक और उदाहरण दर्शाता है। सरकार के दखल के बाद एयर इंडिया ने उनकी हवाई यात्रा पर रोक को तो बहाल कर दिया था लेकिन अब कंपनी ने दिल्ली पुलिस को एक खत लिखा है। इस खत में उन्होंन लिखा है कि आखिर 23 मार्च की एफआईआर पर अभी तक क्या कार्यवाई हुई है। उन पर कार्यवाई ना होने से कर्मचारियों के मनोबल पर बुरा असर पड़ा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ पर एअर इंडिया के स्टाफ से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। एयर लाइंस कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि शिवसेना के सांसद को मनचाही सीट ना मिलने के कारण उन्होंने प्लेन में सवार एयर इंडिया के स्टाफ को चप्पलों से पीटा जिसके बाद से कंपनी के सभी कर्मचारी गुस्सा हैं। जब इस मामले पर गायकवाड़ से मीडिया ने बात कहीं तो उन्होंने कहा, हां मैंने उसे 25 चप्पलें मारी, क्योंकि मैं शिवसेना का सांसद हूं, मोदी नहीं।

इस मामले के तुरंत बाद एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस ने उनके हवाई सफर पर रोक लगा दी है और केस दर्ज कराया था। लेकिन सांसद के अपनी सफाई पेश करने के बाद उनकी हवाई यात्रा पर लगी रोक को हटा दिया था।

Related posts

प्रयागराज: युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, इनको मिला स्थान

Aditya Mishra

सूरत अग्निकाण्ड: कोचिंग सेंटर मालिक गिरफ्तार, तीन अन्य पर मुकदमा हुआ दर्ज

bharatkhabar

पांच साल बाद हुई उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच गोलीबारी

Shubham Gupta