Breaking News featured देश

देखें नई कैबिनेट में कौन-कौन बन रहा मंत्री, लिस्ट में दिया है पूरा नाम

narendra modi cabinet देखें नई कैबिनेट में कौन-कौन बन रहा मंत्री, लिस्ट में दिया है पूरा नाम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले उनके नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के नाम सामने आ गए हैं. इन नेताओं को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर फोन भी पहुंचना शुरू हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की नई कैबिनेट में 65 से 70 मंत्री शामिल हो सकते हैं. इनमें शिवसेना और जदयू से 2-2 मंत्री बन सकते हैं. अकाली दल और लोजपा से भी 1-1 मंत्री बनना संभावित है. वहीं एआईएडीएमके से भी 1 मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित मंत्रियों से शाम 4:30 बजे अपने आवास पर मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल होने वाले कुछ मंत्रियों के नाम सामने आए हैं।
ये हैं संभावित मंत्रियों के नाम –
1. अर्जुनराम मेघवाल
2. जितेंद्र सिंह
3. रामदास अठावले
4. जी किशन रेड्डी
5. राम विलास पासवान
6. सुरेश अंगड़ी
7. पीयूष गोयल
8. प्रह्लाद जोशी
9. मुख्तार अब्बास नकवी
10. धर्मेंद्र प्रधान
11. हरसिमरत कौर
12. बाबुल सुप्रियो
13. सुषमा स्वराज
14. स्मृति ईरानी
15. निर्मला सीतारमण
16. प्रकाश जावड़ेकर
17. रविशंकर प्रसाद
18. रमेश पोखरियाल निशंक
19. प्रह्लाद पटेल
20. कैलाश चौधरी
21. थावरचंद गहलोत
22. किशन पाल गुर्जर

Related posts

राष्ट्रपति पद के लिए विधान सभा में आज होगा मतदान, तैयारियां पूरी

Srishti vishwakarma

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लिखा खत, रखी ये मांग

kumari ashu

आप को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल राजिक

Shailendra Singh