featured Breaking News देश

राष्ट्रपति पद के लिए विधान सभा में आज होगा मतदान, तैयारियां पूरी

voting, presidential election, odisha, legislative assembly

भुवनेश्वर। राष्ट्रपति पद के लिए ओडिशा विधान सभा में सोमवार को(आज) मतदान होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

voting, presidential election, odisha, legislative assembly
odisha legislative assembvly

ओडिशा विधानसभा के सभी सदस्य विधानसभा में ही मतदान करेंगे। इसी तरह राज्य सभा सांसद एवी स्वामी ही विधानसभा में मतदान करेंगे। राज्य के अन्य सांसद दिल्ली के संसद भवन में ही मताधिकर का प्रयोग करेंगे। जेल में बंद मयूरभंज के सांसद रामचंद्र हांसदा वोट नहीं कर सकेंगे। बीजद एवं भाजपा एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद एवं कांग्रेस के विधायक मीरा कुमार के पक्ष में मतदान करेंगे। दो निर्दलीय विधायक सनातन म्हाकुड़ एवं जॉर्ज तिर्की किसके पक्ष में वोट करेंगे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

बता दें कि बिहार के पूर्व राज्यपाल और एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद और यूपीए की प्रत्याशी मीरा कुमार हैं। आज तय होगा कि दोनों में से कौन देश का अगला राष्ट्रपति होगा।

इस चुनाव में सांसद और विधायक अपनी पेन का इस्तेमाल नहीं, बल्कि खास तौर से डिजाइन किए गए बैंगनी रंग के पेन का इस्तेमाल करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने साफ कहा है कि अगर किसी ने दूसरे पेन से वोट डाला, तो उसे अवैध करार दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने आज होने वाली वोटिंग के लिए की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10.0 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा।

संसद के दोनों सदनों में जहां सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था की गई, वहीं राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे।

Related posts

संकट को लेकर मालदीव का बयान, विदेश यात्रा के लिए पहला पड़ाव था भारत

Breaking News

 थाईलैंड के गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,6 बच्चे गुफा से बाहर आए सुरक्षित

rituraj

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार

Nitin Gupta