Breaking News देश बिहार भारत खबर विशेष

छह राज्यों के प्रमुख नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल, ममता भी उनमें से एक

modi mamata benerji tmc bengal छह राज्यों के प्रमुख नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल, ममता भी उनमें से एक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन में भव्य तैयारी की जा रही है. गुरुवार को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में एक ओर जहां 8 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं तो वहीं देश के 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस समारोह से दूरी बना ली है।
अपनी-अपनी व्यस्तताओं का हवाला देकर शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाने वाले बंगाल, ओडिशा, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़ और मिजोरम इन 6 राज्यों के मुख्यमंत्री हैं. मिजोरम को छोड़कर सभी 5 राज्यों में गैर-बीजेपी सरकार है।
हालांकि इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हो रहे हैं. साथ ही यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यक्रम में शरीक होने की पुष्टि कर चुके हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में 12 बजकर 23 मिनट पर पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वाईएसआर पार्टी के नेता और नए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
ममता का यू-टर्न
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया. ममता बनर्जी ने अपने नए फैसले के बारे में लिखा, ‘बधाई, नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके संवैधानिक आमंत्रण को मैंने स्वीकार कर लिया था और आपके शपथ ग्रहण समारोह में मैं आने को तैयार थी, लेकिन पिछले कुछ समय में मैंने रिपोर्ट्स देखी हैं कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि उसने पार्टी के उन 54 कार्यकर्ताओं के परिवार को भी न्योता दिया जिनकी बंगाल में राजनीतिक हत्या कर दी गई है।’

Related posts

जम्मू-कश्मीर में दो मुठभेड़, जश्न-ए-मोहम्मद के कमांडर सहित पांच आतंकी ढेर

Neetu Rajbhar

बच्ची को लगना था 16 करोड़ का इंजेक्शन, पीएम मोदी के एक फैसले ने दिया नया जीवन

Yashodhara Virodai

जानिए कैसे चुना जाता है अमेरिका का राष्ट्रपति, चुनाव में इलेक्ट्रोरल काॅलेज क्यों है अहम

Trinath Mishra