September 26, 2023 4:14 am
featured जम्मू - कश्मीर देश

जम्मू-कश्मीर में दो मुठभेड़, जश्न-ए-मोहम्मद के कमांडर सहित पांच आतंकी ढेर

IED

दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा और मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ बड़गाम में शनिवार को आतंकवादियों की घेराबंदी तोड़ने पर सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। खुद के बचाव में जवाबी कार्यवाही के साथ दोनों जगहों पर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षा बल की ओर से जश्न-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पांच आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया गया।

वहीं इसी बीच कश्मीर जोन के एजी विजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया द्वारा जानकारी को साझा करते हुए बताया कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के जवाब में रक्षाबंधन बीते 12 घंटे में कश्मीर के 2 जगहों पर मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकवादियों को मारने में सफलता हासिल की है। 

इन आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा और जश्न-ए-मोहम्मद के आतंकवादी संगठनों से था। इस दौरान जश्न-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी मारा गया। 

वहीं मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ बड़गाम में शनिवार देर रात करीब 10:00 बजे सेना की 53 आरआर और सीआरपीएफ व पुलिस संयुक्त टीम के साथ तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक मकान में छुपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के ऊपर फायरिंग कर दी। ऐसे में जवानों ने खुद को बचाव के लिए जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी थी। वही मध्यरात्रि के उपरांत सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों को ढेर करने में सफलता हासिल कर ली। इन आतंकवादियों के पास से एक एके-53 राइफल बरामद हुआ है।

Related posts

फेसबुक के नाम में हुआ बदलाव, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा फेसबुक

Neetu Rajbhar

मोबाइल फोन सर्विसेज पर काफी कम खर्च करने वाले कस्टमर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

Rani Naqvi

UP News: मेरठ प्रशासन की ओयो होटल में छापेमारी, 8 युवती और युवक पकड़े

Rahul