Breaking News featured देश

तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे

Sri Lankan PM Wickremesinghe will come to India on a three day visit तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे

नई दिल्ली। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचेगे। खबर के अनुसार अपनी इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई अहम मुद्दो पर बातचीत करेंगे। बता दें कि भारत के सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने को भले ही श्रीलंका ने समर्थन न किया हो लेकिन उन्होंने कहा था कि भारत की उपस्थिति के बिना दक्षेस सम्मेलन नहीं हो सकता, और इसी वजह से श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे की यह भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है।

sri-lankan-pm-wickremesinghe-will-come-to-india-on-a-three-day-visit

खबर के अनुसार श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं नौवहन मंत्री नितिन गडकरी और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान से मिलेंगे। शाम को वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा श्रीलंका के प्रधानमंत्री गुरुवार को वाणिज्य राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे और उसी दिन शाम को कोलंबो के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि कुछ दिन पहले उरी में हुए आतंकी हमलें में कई जवान शहीद हो गए थे जिस पर भारत ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद भारत ने सार्क सम्मेलन में हिस्सा न लेने का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था और कहा था कि क्षेत्रीय सहयोग और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। मौजूदा हालात में भारत सार्क सम्मेलन मं हिस्सा नहीं लेगा।

Related posts

प्यार में धोखा खाकर युवक ने दी जान, खुदकुशी का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

rituraj

अलविदा 2017: अपने खुद के देश से बेघर हो गए ये लोग, शरणार्थी बनकर जीने को मजबूर

Breaking News

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए प्रयागराज पहुंची सीबीआई की टीम

Neetu Rajbhar