Breaking News featured देश

भारत और सिंगापुर के बीच हुए तीन अहम समझौते

PM Modi met with the Prime Minister of Singapore भारत और सिंगापुर के बीच हुए तीन अहम समझौते

नई दिल्ली। भारत और सिंगापुर ने मंगलवार को तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें दो कौशल विकास के क्षेत्र से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नई दिल्ली के दौर पर आए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के बीच प्रतिनिधिमंडलस्तर की वार्ता के बाद समझौतों पर दस्तखत हुए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “एक रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बनाने के लिए दोनों देशों के नेता कौशल विकास और औद्योगिक संपदा से संबंधित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर के गवाह बने।”

 

तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए सिंगापुर के तकनीकी शिक्षण संस्थान शिक्षा सेवा (आईटीईईएस) तथा भारत के कौशल विकास निगम के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक अन्य समझौता असम सरकार और आईटीईईएस सिंगापुर के बीच हुआ।

तीसरा समझौता औद्योगिक संपदा सहयोग के क्षेत्र में हुआ। एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सिंगापुर के प्रधानमंत्री सोमवार को भारत के पांच दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे।

Related posts

आजम ने दिया पद्मावती को धार्मिक रंग, मुसलमानों ने तो नहीं किया था मुगले-ए-आजम का विरोध

Breaking News

सोनिया के गढ़ में शाह की हुंकार, गांधी परिवार को लिया आड़े हाथ

lucknow bureua

BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली की फिर बिगड़ी तबीयत, कोलकाता के अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

Aman Sharma