Breaking News featured देश बिहार

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद ही सबसे बड़ा मुद्दा, आरक्षण गरीबों के लिए जरूरी

pm narendra modi नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद ही सबसे बड़ा मुद्दा, आरक्षण गरीबों के लिए जरूरी

एजेंसी, दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद को नये हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा मुद्दा करार दिया और आरक्षण व्यवस्था को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किसी के भी हक से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।
दरभंगा में एक चुनावी रैली में मोदी ने आरक्षण के संबंध में विपक्षी दलों के आरोपों को कोरी अफवाह बताया।
मोदी ने जोर दे कर कहा, ‘‘ राजग की सरकार ने बाबा साहेब आंबेडकर के बताए रास्ते को और मजबूत किया है। लेकिन वोट के लिए महामिलावटी अफवाहें फैलाने में जुटे हैं। मैं आपको भरोसा देता हूं कि जब तक मोदी है तब तक किसी के भी हक से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।’’
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ‘‘जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में 350 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली, क्या वह मुद्दा नहीं हैं? हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चल रही है और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है। महामिलावट करने वालों, आपके लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है। ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा।’’
लोगों से जनादेश मांगते हुए उन्होंने कहा कि हमारा देश मजबूत होना चाहिए और उसके लिए सरकार मजबूत होनी चाहिए। मजबूत सरकार के लिए प्रधानमंत्री मजबूत चाहिए, चौकीदार मजबूत चाहिए।
मोदी ने कहा ‘‘आपका एक वोट आतंकवाद को खत्म कर सकता है, चौकीदार को अपना समर्थन दीजिये। आपका एक एक वोट मोदी को जाएगा और मोदी आतंकवाद को खत्म करके ही दम लेगा।’’
अपनी सरकार की जन कल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि चुनाव के बाद जब फिर राजग की सरकार बनेगी, तो हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 5 एकड़ की शर्त हटाकर इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को पहुंचाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि सौभाग्य योजना के तहत देश के हर परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम हम पूरा करेंगे।
राजद पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं नितीश जी और सुशील जी को बधाई देता हूं कि इन्होंने बिहार से लालटेन को हमेशा-हमेशा के लिए विदा कर दिया और हर घर में बिजली पहुंचा दी।’’
कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम पहले की सरकार भी कर सकती थी, लेकिन सब अपने-अपने कुनबे का भला करने में जुटे थे।कोई फार्म हाउस बना रहा था, कोई शॉपिंग मॉल बनवा रहा था, कोई रेलवे टेंडर में खा रहा था, कोई हेलीकॉप्टर में दलाली खा रहा था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में लोगों कांग्रेस की नीयत को पहचाना और इस चौकीदार :मोदी: को जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था कि 1000 दिन में जिन 18,000 गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली दे देगें। हमने 1000 दिन से पहले ही देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर 2004 और 2009 के घोषणा पत्र में देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का वादा किया था लेकिन उसने धोखा देने का काम किया।

Related posts

खतरे में है कई दुर्लभ वनस्पतियों का अस्तित्व, वैज्ञानिकों ने चेताया

pratiyush chaubey

Uttar Pradesh Election 2022: कांग्रेस आज जारी करेंगी महिला घोषणा पत्र, जानिए किन से वादों से कांग्रेस जनता को रिझाने का करेगी प्रयास

Neetu Rajbhar

उत्तर प्रदेश: युवक की आंख से आंसूओं की जगह निकल रहे हैं पत्थर, VIDEO देख हर कोई हैरान

Saurabh