featured Breaking News यूपी

प्रधानमंत्री काल भैरव की शरण में नरेंद्र मोदी, नामांकन करने के बाद करेंगे यह काम

narendra modi varansi प्रधानमंत्री काल भैरव की शरण में नरेंद्र मोदी, नामांकन करने के बाद करेंगे यह काम

वाराणसी, एजेंसी। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्चा खरीदा। प्रधानमंत्री शुक्रवार को काल भैरव का दर्शन करने के बाद इसे दाखिल करेंगे। वहीं, छह अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। ये सभी निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से अब तक 15 लोगों ने नामांकन किया है।

पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह होटल डि पेरिस में बूथ अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहां से काल भैरव मंदिर आयेंगे और दर्शन के बाद नामांकन के लिए निकलेंगे।

नामांकन करने जाते समय मलदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल, नदेसर पर स्वामी विवेकानंद और कचहरी चौराहे पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं को नमन करेंगे।

वाराणसी से कांग्रेस ने एक बार फिर अजय राय को उतारा है। हालांकि बीच में इस सीट से उत्तर प्रदेश प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें भी आईं थीं। वाराणसी में गुरुवार को रोड शो के बाद करीब 7.42 मिनट पर दशाश्मवेध घाट पहुंचे। उस वक्त गंगा आरती शुरू हो गयी थी। सीढि़यों से मां गंगा को नमन किया।

उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे।

पीएम ध्यानमग्न होकर मां गंगा की आरती देखते रहे। बीच-बीच में वह कभी हाथ जोड़कर मोक्षदायिनी गंगा को प्रणाम कर रहे थे, तो कभी पास बैठे अमित शाह से आरती की भव्यता का जिक्र कर रहे थे। शांत चेहरे पर मां गंगा और आरती के श्रद्धा का भाव साफ-साफ झलक रहा था।

Related posts

IND vs SA 3rd ODI Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज आखिरी मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देख सकतें हैं मैच

Rahul

भारतीय सैन्य अकादमी में मल्टी डिस्प्ले प्रोग्राम का हुआ भव्य आयोजन

mahesh yadav

यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- अब अपराधी सलाखों के पीछे, गरीबों की हो रही सुनवाई

Saurabh