Breaking News देश बिहार

Bihar Loksabha Election: सीवान में महिला उम्मीदवारों में होगा जबरदस्त मुकाबला

loksabha election2019 Bihar Loksabha Election: सीवान में महिला उम्मीदवारों में होगा जबरदस्त मुकाबला

सीवान। लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार राजद से हीना शहाब चुनावी अखाड़े में कूदी हैं। तिहाड़ में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की सजा के बाद राजद ने हीना शहाब को सीवान से पहली बार वर्ष 2009 में और दूसरी बार 2014 में टिकट दिया। दोनों ही बार हीना शहाब वर्तमान सांसद ओमप्रकाश यादव से हार का सामना करना पड़ा। इस बार फिर राजद प्रत्याशी के रूप में हीना शहाब चुनाव मैदान में कूदी हैं। मुकाबला दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह के साथ है, क्योंकि सीवान सीट जदयू के खाते में जाने से वर्तमान सांसद ओमप्रकाश यादव टिकट से बेदखल हो गए हैं। ऐसे में शहाबुद्दीन की गैरमौजूदगी में चुनाव लड़ रही पत्नी हीना शहाब की इस बार अग्नि परीक्षा है। इस सीट पर दो प्रमुख दलों ने महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है। दोनों महिला उम्मीदवार सुबह से शाम तक वोटरों का दरवाजा खटखटा रही हैं। बिहार के हॉट सीटों में एक सीवान में महिला उम्मीदवारों के बीच हो रहे रोचक मुकाबले के 23 मई के परिणाम पर सबकी नजरें टिकीं हैं।
जेल में रहकर भी नहीं हारे शहाबुद्दीन
सीवान से चार बार सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा। जेल में रहते हुए भी उन्होंने वर्ष 2004 में लोस चुनाव में जीत दर्ज की थी। वर्ष 1996 में पहली बार संसद के दरवाजे पर पहुंचने वाले मो. शहाबुद्दीन को सीवान की जनता ने लगातार चार दफा सांसद बनाया। इससे पहले मो. शहाबुद्दीन जीरादेई से दो बार विधायक चुने गये। वर्ष 90 में जेल में रहते हुए जीरादेई से विधायक बने। इसके बाद वर्ष 95 में जनता दल के टिकट पर फिर जीरादेई से चुने गये। हालांकि सीवान से चार बार सांसद बनने का सौभाग्य कांग्रेस के मो. यूसूफ को भी प्राप्त है।
84 के बाद कांग्रेस का सफाया
सीवान से चार बार कांग्रेस से सांसद रहे मो. यूसूफ के बाद अब्दुल गफूर के 84 में जीत हासिल करने बाद कांग्रेस का सफाया हो गया। वर्ष 89 के लोस चुनाव में बीजेपी के जनार्दन तिवारी ने उन्हें हराया था। इसके बाद कांग्रेस ने वर्ष 2014 के चुनाव तक जीत का स्वाद नहीं चखा। हालांकि सबसे अधिक छह बार कांग्रेस ने जीत दर्ज कर रिकार्ड बनाया जिसे कोई दल नहीं तोड़ पाया है। वर्ष 1957 में पहली बार सीवान लोस के चुनाव में कांग्रेस के झूलन सिंह पहले सांसद के रुप में चुने गये थे।

Related posts

“मिनी रत्‍न–I सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम वैपकॉस लिमिटेड” ने मनाया 50वां स्थापना दिवस नितिन गडकरी ने की सराहना

mahesh yadav

संसद में हंगामा, राहुल गांधी ने उठाया विलफुल डिफॉल्टर का मुद्दा, कहा पीएम बताए कौन है 50 टॉप डिफॉल्टर

Rani Naqvi

लखनऊ से हज के लिए रवाना जायरीन

Rani Naqvi