Breaking News featured देश भारत खबर विशेष शख्सियत

हैप्पी बर्थडे सचिन: जानें लाइफ के मजेदार किस्से और सफलता पाने का रहस्य

sachin tendulkar हैप्पी बर्थडे सचिन: जानें लाइफ के मजेदार किस्से और सफलता पाने का रहस्य

एजेंसी, मुंबई। 24 अप्रैल, बुधवार को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर का जन्मदिन है। यूं तो सचिन से जुड़ी बहुत सारी बातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि पहली बार अखबार में सचिन का नाम गलती से छपा था। यह उनकी जिंदगी से जुड़ा रोचक किस्सा है। बात 1987 की है। तब सचिन ने अपना करियर शुरू किया ही था। तब मुंबई के अखबारों ने नियम बना रखा था कि जो खिलाड़ी 30 रन से कम बनाएगा, उसका नाम मैच रिपोर्ट में नहीं छापा जाएगा।

ऐसे की एक स्थानीय मैच के दौरान सचिन ने नाबाद 24 रन बनाए। उनकी टीम मैच जीत गई, इसलिए आगे रन बनाने का मौका नहीं मिला। तब स्कोर बोर्ड बनाने वाले ने एक गलती कर दी, जिससे सचिन के रन बढ़ गए। स्कोरर ने एक्स्ट्रा के रन भी सचिन के खाते में जोड़ दिए। इस तरह सचिन के रन 30 से ज्यादा हो गए और उनका नाम अगले दिन अखबारों में छप गया।

किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि टीम मैच जीत गई थी, लेकिन सचिन की खुशी का ठिकाना नहीं था। तब से अब तक सचिन ने क्या नाम कमाया है, यह सबको पता है। इसके बाद सचिन तेंडुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 में सचिन तेंडुलकर ने टेस्ट डेब्यू किया था। उस समय सचिन की उम्र 16 वर्ष 205 दिन थी। इन्होंने अपने करियर के दौरान 200 टेस्ट खेला है।

Related posts

हांगकांग के एक शॉपिंग सेंटर में हुआ आत्मघाती हमला,1 की मौत और 3 घायल

rituraj

सुरजेवाल का बड़ा बयान: नरेंद्र मोदी ने भारत की प्रतिष्ठा को ठेंस पहुंचाई

bharatkhabar

उपराष्ट्रपति ने सचिव, रेलवे बोर्ड रंजनेश सहाय को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्रदान किया

mahesh yadav