Breaking News featured देश मध्यप्रदेश

पुलिस ने हाथ-पैर बांधकर पीटा हिरासत में ही हुई मौत, महकमें में मचा हड़कम्प

police beaten by mafiya पुलिस ने हाथ-पैर बांधकर पीटा हिरासत में ही हुई मौत, महकमें में मचा हड़कम्प

एजेंसी, इंदौर। पुलिस ने चोरी की शंका में एक युवक को हिरासत में लिया और बेरहमी से पीटा। उसकी वृद्ध मां को भी हिरासत में लेकर युवक के सामने पीटना शुरू कर दिया। देर शाम युवक की तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। एडीजी ने महिला टीआई को तत्काल सस्पेंड कर ज्यूडिशियल जांच बैठा दी है। घटना गांधीनगर थाने पर मंगलवार रात करीब 8 बजे की है। इंदरसिंह व तीन पुलिसकर्मी 22 वर्षीय संजू पिता हिंदूसिंह निवासी इंजलाय नैनोद मल्टी के पास गांधीनगर को मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद अफसर पहुंचे और कहा कि संजू की थाने में पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद संजू के परिजन थाने पहुंच गए और टीआई नीता देअरवाल व 4 पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया।

मेरा भाई मिस्त्री है। मंगलवार दोपहर 2 बजे पुलिसकर्मी राजेश, शिव, सुनील रघुवंशी, इंदरसिंह राठौर व महिला सिपाही मान ने संजू को पकड़ लिया और कहा तूने चोरी की है। उसे थाने में दिनभर पीटते रहे। उन्होंने मां नंदीबाई (60) को भी चांटे मारे और बंद कर दिया। शाम को तीन-चार पुलिसवाले मेरे घर आए और बोले संजू ने चोरी कबूल कर ली है। चोरी के जेवरात तेरे घर छुपाए हैं। मैंने कहा, मेरे पास जेवर नहीं हैं। मेरे पास यह पायल है। उसका बिल भी है। पुलिस वाले मुझे भी थाने ले गए। वे मां और भाई को हाथ-पैर बांधकर पीट रहे थे। टीआई ने मुझसे कहा- तू भी चोरी में शामिल है। तेरी भी पिटाई होगी। कुछ देर बाद संजू को निकाला और थाने की गाड़ी में लेकर अस्पताल भागे। (जैसा संजू की बहन राजू बाई ने बताया)

पूछताछ कर रही थी पुलिस : एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक तीन दिन पूर्व अरिहंत नगर निवासी कन्फेशनरी कारोबारी प्रहलाद जोशी के यहां चोरी हुई थी। पुलिस इस संबंध में संजू से पूछताछ कर रही थी। – नई दुनिया से साभार

Related posts

काले धन से निपटने को नोटबंदी एक सामान्य कदम: अरुण जेटली

bharatkhabar

भारतीय एथ्नोबोटनी के जनक डॉ. एस के जैन का निधन

sushil kumar

डीयू ने प्रवेश परीक्षा की तारीख का किया ऐलान, 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में होगी परीक्षाएं

Nitin Gupta