featured उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष

यूके पुलिस एलर्ट: चारधाम यात्रा में वाहनों पर रहेगी पुलिस की नजर, नहीं जा पाएंगे बगैर इजाजत

chardham yatra यूके पुलिस एलर्ट: चारधाम यात्रा में वाहनों पर रहेगी पुलिस की नजर, नहीं जा पाएंगे बगैर इजाजत

रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा की तैयारी शासन-प्रशासन ने तेज कर दी है। प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए वाहन चालकों के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जबकि वाहनों की चौकसी पुलिस करेगी। आगामी 9 और 10 मई से हो रही केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा के लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है। यात्रा सीजन में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस वाहन चालकों के साथ ही यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाएगी। पुलिस जिले में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों और तीर्थयात्रियों को यहां की सड़कों, अंधे मोड और डेंजर जोन से भी रूबरू कराएगी।
रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ से लेकर नगरासू और केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक कई दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। पुलिस ने एनएच को पैराफीट और सुरक्षा दीवार बनाने के लिए निर्देशित किया है वहीं प्रशासन के साथ ही समन्वय बनाते हुए हाईवे पर सुरक्षा के लिए होने वाले कार्यों पर भी चर्चा कर चुकी है। विशेष रूप से जहां सड़क संकरी है और अंधे मोड भी वहां दुर्घटनाएं न हो इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। यात्रा में आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी जो वाहन लम्बी दूरी तय करने के लिए मुफीद नहीं है उन्हें अनावश्यक यात्रा में नहीं जाने दिया जाएगा। एसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाने-चौकियों को निर्देशित किया गया है वह यात्रा के बेहतर संचालन के लिए भी सुझाव दें ताकि अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं की जा सके। सभी थाने चौकियों में संबंधित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और जवानों को वाहनों की चैकिंग और सुरक्षित यात्रा के लिए सतर्क किया जाएगा।

Related posts

सीएम योगी ऑन ग्राउंड “0”, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लापरवाही करने वालो की अब खेर नही

Rani Naqvi

धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में कंगना-रंगौली को मिली अंतरिम सुरक्षा, हाइकोर्ट ने पुलिस और सरकारी वकिल को लगाई फटकार

Trinath Mishra

देशभर में नवरात्री की धूम, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

Kalpana Chauhan