featured यूपी

सीएम योगी ऑन ग्राउंड “0”, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लापरवाही करने वालो की अब खेर नही

सीएम योगी.jpg2 सीएम योगी ऑन ग्राउंड "0", स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लापरवाही करने वालो की अब खेर नही

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों से लगातार आ रही शिकायतों पर सीएम योगी  ने कठोर कदम उठाए हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों से लगातार आ रही शिकायतों पर सीएम योगी  ने कठोर कदम उठाए हैं। पिछले दिनों मिल रही शिकायतों के बाद योगी आदित्यनाथ ने ये कमान अपने हाथ मे ली हैं और निकम्मे डॉक्टरों का ट्रांसफर भी किया हैं जिन्होंने मानवीय संवेदनाओं की धज्जियां उड़ाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्राउंड 0 पर उतरने के बाद अब जिला प्रशाशन की को भी समझ आ गया है कि योगी सरकार में लापरवाही नही चलेगी, उन्हें भी अस्पतालों के निरीक्षण कर स्वच्छता के पैमानों को जाँचना पड़ेगा नही तो जिले के मलाईदार पदों से छुट्टी हो सकती हैं।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ये निरीक्षण किसी को बिना कोई जानकारी दिए किया है। उनका कहना है कि अस्पतालों की जमीनी हकीकत को जानने के लिए ऐसा करना जरूरी है। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देष भी दिए हैं कि अस्पतालों में हुई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस भी डॉक्टर या सफाई कर्मचारी के खिलाफ कोई भी शिकायत मिलती है तो उस पर जल्द और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी 3 सीएम योगी ऑन ग्राउंड "0", स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लापरवाही करने वालो की अब खेर नही

वहीं सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर वहां मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की और अस्पताल की सेवाओं के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिये अस्पतालों का औचक निरीक्षण करना जरूरी है। ताकि अस्पतालों में हो रही लापरवाही सामने आ सके और लापरवाह डॉक्टरों और सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। क्योंकि अस्पतालों के साथ लापरवाही करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

https://www.bharatkhabar.com/bravery-of-security-forces-in-pulwama-jammu-and-kashmir/

सीएम ने औचक निरीक्षण के बाद लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के काम को सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए और गति प्रदान की है। विभिन्न श्रेणी के कोविड अस्पतालों की स्थापना, वहां डॉक्टरों सहित हर स्तर के प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता, दवा और संक्रमण से बचाव वाले उपकरणों की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य रोगियों के लिए टेलीमेडिसिन के द्वारा चिकित्सीय परामर्श और इमरजेंसी सेवाओं का संचालन कराया जा रहा है।

साथ ही नियमित संवाद और सम्पर्क के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर बल देते हुए उन्होने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों से नियमित संवाद कायम रखें। उन्होंने ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में सेनिटाइजेशन कार्य को सतत् जारी रखने के निदेर्श भी दिए।

सीएम योगी ने कहा कि होम क्वारंटीन व्यवस्था की सफलता के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए। ताकि इनके द्वारा किए जा रहे सर्विलांस कार्य का फीडबैक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त किया जाए। उन्होंने निगरानी समितियों को सक्षम बनाने पर बल देते हुए कहा कि यह समितियां घरेलू तथा राजस्व सम्बन्धी विवादों को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से 44 हजार ग्राम प्रधानों से संवाद किया जा चुका है।

Related posts

Philippines Ferry Fire News: 250 लोगों को ले जा रही फेरी में लगी आग, 12 लोगों की मौत

Rahul

पूर्णिमा के दिन ज्यादा स्नान करने से बिमार हुए प्रभु जगन्नाथ, 5 जून से किया जा रहा इलाज

Rani Naqvi

बिहार में बढ़ रही है वायरल फीवर की रफ्तार, सबसे अधिक बच्चे प्रभावित

Nitin Gupta