Breaking News featured उत्तराखंड देश

सीएम ने किया पैदल निरीक्षण, बल्लीवाला फ्लाईओवर का बदलेगा स्वरूप

trivendra singh rawat uttarakhand सीएम ने किया पैदल निरीक्षण, बल्लीवाला फ्लाईओवर का बदलेगा स्वरूप

एजेंसी, देहरादून। कई युवाओं की जान ले चुका खूनी बल्लीवाला फ्लाईओवर का स्वरूप बदलना तय है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दोपहर में बल्लीवाला फ्लाईओवर का पैदल निरीक्षण किया। सीएम ने खुद माना कि इस फ्लाईओवर में कमियां हैं। उन्होंने इसके डिजाइन पर सवाल खड़े किए। सीएम ने कहा कि कर्व ऐसे बने हैं जो कि खुद जोखिम भरे हैं। सीएम फ्लाईओवर के डिजाइन को देखकर नाराज हुए।
उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा कि उन्हें समाधान चाहिए। अब इस फ्लाईओवर के समाधान के लिए क्या हो सकता है, इसके विकल्प बताए जाएं। सीएम ने डिजाइन को भी नए सिरे से बनाकर आगे कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। लोनिवि के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि फ्लाईओवर को या तो एक तरफ से दो सौ मीटर लंबा किया जाएगा फिर डबल लेन करना होगा। सीएम ने कहा कि फ्लाईओवर के समाधान को बजट का प्राविधान किया जाएगा।

Related posts

अल्मोड़ा: जो भी जनादेश मिला है उसको हम स्वीकार करते हैं – प्रदीप टम्टा

Rahul

हाथरसः ट्रक से टकराई तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी कार, 3 की मौत, 8 जख्मी

Shailendra Singh

खुद को बताया दिल्ली का नामी गैंगस्टर, रंगदारी में मांगी 50 लाख की रकम, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Shailendra Singh