वायरल

पॉर्न फिल्में देखना है तो आईकार्ड दिखाओ, नया कानून बन गया है यार

porn movies पॉर्न फिल्में देखना है तो आईकार्ड दिखाओ, नया कानून बन गया है यार

एजेंसी, नई दिल्ली। वयस्कों को पॉर्न मूवीज देखने के लिए एक नया कानून बनाया गया है जो इसी साल 15 जुलाई से लागू हो जाएगा। इसमें इंटरनेट पोर्नोग्राफी मुहैया कराने वाली कंपनियों को इस बात की जांच करनी होगी कि उनके कंटेंट देखने वाले यूजर की उम्र क्या है। 18 साल से कम उम्र के यूजर को कंटेंट देखने की इजाजत नहीं होगी।
ब्रिटेन के डिजिटल विभाग की मंत्री मार्गट जेम्स ने बयान जारी कर कहा है, “वयस्कों के लिए बनाई सामग्री तक बच्चों की ऑनलाइन पहुंच बहुत आसान हो गई है।” जेम्स ने इस कदम की तारीफ कर इसे “दुनिया में पहला” भी कहा।
वेबसाइटों को इस कानून को लागू करने के लिए खास तकनीक की मदद लेनी होगी जिससे यूजर की उम्र का पता लगाया जा सकता है. ऐसा नहीं करने वाली वेबसाइटों को ब्रिटेन के यूजरों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों के अधिकारियों को नुकसानदेह विषयवस्तु के लिए निजी तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा।
इसके साथ ही ऐसी वेबसाइटों को बंद कर दिया जाएगा. सरकार ने उम्र की पुष्टि करने का यह कदम आम लोगों से राय मशविरा और संसद में पिछले साल इस मुद्दे पर बहस कराने के बाद तय किया है. इसके लिए बकायदा सर्वे भी किया गया है।

Related posts

दुनिया के सबसे गंदे आदमी की मौत, 60 सालों में पहली बार नहाया, नहाने के बाद हुई मौत

Rahul

नहीं खत्म हो रहा बंदर और कुत्तों के बीच खूनी खेल, वन विभाग भी हुआ फेल

Rahul

राजनीति के कारण भारत के युवाओं पर आर्थिक संकट

Trinath Mishra