Breaking News featured देश यूपी

आजमगढ़ में निरहुआ का ऐलान, अखिलेश यादव को अभी भी मौका है मैदान छोड़ सकते हैं

nirahua actor bhojpury azamgarhLokSabha आजमगढ़ में निरहुआ का ऐलान, अखिलेश यादव को अभी भी मौका है मैदान छोड़ सकते हैं

संवाददाता, आजमगढ़। आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सिनेस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ ने ऐलान किया है कि अखिलेश यादव चाहें तो अभी भी मैदान छोड़ सकते हैं और उनके लिए पूरा मौका है कि यहां की जनता से माफी मांगे। #BJP_Azamgarh_Seat से प्रत्याशी और भोजपुरी सिनेस्टार #Dinesh_Lal_Yadav ‘निरहुआ’ शनिवार को रिक्शा चलाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
उनके साथ लालगंज लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी और बीजेपी नेता नीलम सोनकर भी थे। वहीं, नामांकन से पहले दिनेश लाल ‘निरहुआ’ ने कहा कि यह देश का चुनाव है। आतंकवाद को मिटाने का चुनाव है। राष्ट्रवाद का चुनाव है। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। निरहुआ ने कहा कि हम तो कहेंगे अखिलेश यादव के पास अभी भी वक्त है कि वह अपना नामांकन वापस ले। क्योंकि आजमगढ़ की जनता ने तय कर चुकी है कि जीत किसकी होगी। जो आजमगढ़ की जनता है वह तैयार है मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जो अखिलेश के समर्थक हैं वह भी यह बात कह रहे हैं इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होने चाहिए। सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह मिलावट का गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है।

Related posts

Breaking News

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ भाजपा मे शामिल, अखिलेश से होगा मुकाबला

bharatkhabar

न्यूयॉर्क में मनाया गया ”नो पैंट्स डे” फेस्टिवल, हजारों युवा बिना पैंट के सड़को पर निकले

Breaking News