देश वायरल

नहीं खत्म हो रहा बंदर और कुत्तों के बीच खूनी खेल, वन विभाग भी हुआ फेल

994567 mo नहीं खत्म हो रहा बंदर और कुत्तों के बीच खूनी खेल, वन विभाग भी हुआ फेल

बंदर और कुत्तों का खूनी खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बंदर और कुत्ते लगातार आपस में लड़ रहें है।

यह भी पढ़े

वोटर ID से जुड़ेगा आधार कार्ड, लोकसभा में पास हुआ चुनाव कानून संशोधन बिल

अब तक मरे 250 कुत्ते

आंकड़ों के मुताबिक अभी तक बंदरों ने एक-एक कर 250 कुत्ते मार गिराए हैं। हालांकि यह खूनी खेल अभी तक भी जारी है।

awara dog barking नहीं खत्म हो रहा बंदर और कुत्तों के बीच खूनी खेल, वन विभाग भी हुआ फेल

महाराष्ट्र के बीड जिले से शुरू हुआ था मामला

महाराष्ट्र के बीड जिले में बंदरों से बदला लेने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। यहां पिछले महीने कुत्तों ने एक बंदर के बच्चे को मार डाला था। इसके बाद बंदरों ने बदला लेने के लिए कुत्तों के बच्चों को मारना शुरू कर दिया। पिछले एक महीने में बंदरों ने करीब 250 कुत्तों को ऊंचाई से फेंक कर मार डाला है।

छोटे बच्चों पर बंदर कर रहे हमला

बाराबंकीः सौ से ज्यादा बंदरों की मौत से गांव में हडकंप, जहर देकर मारने की आशंका

कुत्तों के बच्चों के बाद अब बंदर इंसान के छोटे बच्चों पर भी हमला करने लगे हैं। लावूल गांव मजलगांव से लगभग 10 किमी दूर स्थित है। करीब पांच हजार की आबादी वाले इस गांव में अब कुत्ते का कोई बच्चा नहीं दिख रहा है।

 

वन विभाग के अधिकारी भी लौटे खाली हाथ

मामले को बढ़ता देख बंदरों को पकड़ने के लिए ग्रामीण वन विभाग के पास गए। वन विभाग के कर्मचारी आए, लेकिन वे एक भी बंदर को पकड़ने में नाकाम रहे।

इन जगहों से बच्चों को गिराते हैं बंदर

 

वन विभाग की नाकामी के बाद बंदरों के आतंक के चलते ग्रामीणों ने कुत्तों को बचाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास किए। लेकिन, ऐसा करना उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ऊंचाई वाली इमारत पर पहुंचने के बाद बंदर उन पर भी हमला कर रहे हैं। इस वजह से बंदरों के हमले और कुछ ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से घायल हो गए।

 

 

 

Related posts

राज्यसभा चुनाव :राजस्थान में BJP की शोभारानी ने कांग्रेस को दिया वोट, हरियाणा और कर्नाटक में भी वोटिंग जारी

Rahul

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 41 आईएएस व पीसीएस अधिकारियों का तबादला

Nitin Gupta

पशुआश्रय होने के बाद भी किसानों की फसलें खराब कर रहे आवारा पशु

Rani Naqvi