Uncategorized Breaking News बिज़नेस भारत खबर विशेष

क्या आपका खाता स्टेट बैंक में है, सुनों, नियम बदल गया है, इसे जान लो

SBI BANK

एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एटीएम से पैसा निकालने के नियम में बदलाव कर दिया है। यह सभी तरह के डेबिट कार्ड पर लागू होगा जो बैंक जारी करता है।
चार तरह के डेबिट कार्ड होते हैं जारी
एसबीआई ग्राहकों की सुविधा के लिए चार तरह के डेबिट कार्ड को जारी करता है। इसमें क्लासिक, ग्लोबल इंटरनेशनल, गोल्ड इंटरनेशनल और प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड शामिल है। इन डेबिट कार्ड को जारी करने के लिए बैंक कुछ शुल्क भी लेता है।
यह हो गई है अब रोजाना की लिमिट
एटीएम से क्लासिक डेबिट कार्ड धारक रोजाना 20 हजार रुपये निकाल सकते हैं। ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड धारक रोजाना 40 हजार रुपये निकाल सकते हैं। यह दोनों ही कार्ड बैंक ज्यादातर ग्राहकों को जारी करती है।
यह है वार्षिक शुल्क
बैंक क्लासिक डेबिट कार्ड पर 125 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) वार्षिक शुल्क भी वसूलती है। वहीं कार्ड के खो जाने पर 300 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) शुल्क लिया जाता है। इंटरनेशनल डेबिट कार्ड पर 175 रुपये, प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर 175 रुपये और प्रीमियम बिजनेस कार्ड पर 350 रुपये शुल्क लिया जाता है।
योनो ऐप की मदद से निकलेगा पैसा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)ने अपने ग्राहकों को होली के खास मौके पर बड़ा तोहफा देते हुए नई सुविधा दी है जिसके तहत एसबीआई के ग्राहक बिना एटीएम कार्ड एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। SBI ने अपनी इस नई सेवा का नाम योनो कैश (YONO Cash)दिया है। तो आइए जानते हैं कैसे काम करेगा SBI का योनो कैश फीचर और बिना एटीएम आप कैसे पैसे निकाल सकेंगे।

आपको 6 अंकों का योनो पिन सेट करना होगा। इसके बाद यदि आप बिना एटीएम कार्ड पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको इसके लिए योनो ऐप में रिक्वेस्ट करनी होगी। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें 6 अंकों का एक पिन मिलेगा। इस पिन की मदद से आप किसी भी नजदीकी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। ध्यान रहे कि इस पिन की वैधता 30 मिनट ही है यानि पिन आने के 30 मिनट के बाद वह एक्सपायर हो जाएगा और आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

-AmarUjala.com से साभार

Related posts

अयोध्‍या: NH 227 बी के नाम से जाना जाएगा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग

Shailendra Singh

किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, राकेश टिकैत बोले- 2024 तक आंदोलन को तैयार

Aman Sharma

पीएमसी बैंक पंजाब में संचालित पीएससीबी, डीसीसीबी से जुड़ा नहीं है

Trinath Mishra