Breaking News featured देश यूपी शख्सियत

जय भीम आएंगे, नमो नमो जाएंगे, मायावती ने महागठबंधन के लिए भरा दम

mayawati rally bsp जय भीम आएंगे, नमो नमो जाएंगे, मायावती ने महागठबंधन के लिए भरा दम

एजेंसी, बदायूं। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने शनिवार को अपनी दूसरी संयुक्त रैली बदायूं में की। इस दौरान बोलते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खुले तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया। उन्होंने सीएम को उनके ‘अली-बजरंगबली’ वाले बयान पर जमकर घेरा और कहा कि गठबंधन के साथ अली और बजरंगबली दोनों हैं और दोनों की मदद से गठबंधन को जीत हासिल होगी।
‘नमो-नमो जाएंगे, जय भीम आएंगे’
माया ने बदायूं की रैली में कहा कि भीड़ को देखकर लग रहा है कि नमो-नमो वाले जा रहे हैं, जय भीम वाले आ रहे हैं। उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा, ‘यूपी के मुख्यमंत्री योगी को इस बात का जवाब जरूर देना चाहूंगी, जो इन्होंने गठबंधन के बारे में इशारा करते हुए कहा है कि इनके अली, हमारे बजरंगबली, मैं इनको कहना चाहती हूं कि हमारे अली भी हैं, बजरंगबली भी हैं। दोनों में से कोई गैर नहीं हैं, दोनों हमारे अपने।’
‘हमारी ही दलित जाति के हैं बजरंगबली’
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर भी तंज कसा था जिसमें उन्होंने बजरंगबली को दलित बताया था। उन्होंने कहा, ‘हमें बजरंगबली की ज्यादा जरूरत इसलए भी है क्योंकि बजरंगबली अपनी ही जाति के हैं, दलित हैं। योगी ने ही उनकी जाति की खोज की है कि बजरंगबली वनवासी दलित जाति के हैं। मैं योगी की आभारी हूं कि हमारे वंशज के बारे में खास जानकारी दी है। हमारे लिए खुशी की बात यह है कि हमारे साथ अली भी हैं और बजरंगबली भी हैं।’ उन्होंने कहा कि योगी की पार्टी को न अली का वोट पड़ेगा, न बजरंगबली का।

Related posts

भारत की यह प्लेइंग इलेवन ब्रिस्बेन में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटाएगी धूल!

mahesh yadav

Fatehpur: जिले में गौवंश के लिए बनाई गई खास योजना

Aditya Mishra

Jharkhand Gangrape: छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, परिजनाें ने काटे हाथ-पैर 

Aditya Gupta