Breaking News featured देश

कमलनाथ ने भाजपा के घोषणापत्र को बताया जुमला पत्र, बोले जनता को गुमराह न करें

mp cm kamalnath कमलनाथ ने भाजपा के घोषणापत्र को बताया जुमला पत्र, बोले जनता को गुमराह न करें

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के संकल्प-पत्र को जुमला पत्र करार दिया है। कमलनाथ ने जारी एक बयान में कहा है, “48 पेज के 75 संकल्पों वाले इस संकल्प-पत्र में एक बार फिर भाजपा के 2014 के घोषणा-पत्र के पुराने वादों को शामिल कर झूठे सपने दिखाने व जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है।”
कमलनाथ ने आगे कहा, “चाहे राम मंदिर की बात हो, धारा 370 हटाने की बात हो, ये सब बातें भाजपा ने 2014 के घोषणा-पत्र में भी की थी। लेकिन पूरे पांच वर्ष तक इन वादों को भाजपा भूली रही, अब 2019 में एक बार फिर इन वादों को दोहरा कर वह जनता को झूठे सपने दिखाने का काम कर रही है। वास्तविकता यह है कि जनता अब इनकी हकीकत जान गई है।”
कमलनाथ ने वर्ष 2014 के चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा, “वर्ष 2014 में किसानों की आय बढ़ाने के लिए उनकी उपज पर लागत से 50 प्रतिशत अधिक दाम देने का वादा करने वाले आज वर्ष 2019 में पांच साल बाद भी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 2022 तक का समय मांग रहे हैं। नोटबंदी से आतंकवाद-नक्सलवाद खत्म करने का दावा करने वाले 2019 के घोषणा-पत्र में भी इन्हीं बातों को दोहरा रहे हैं।”
कमलनाथ ने कहा है, “आज जारी भाजपा के संकल्प-पत्र से उम्मीद थी कि किसानों को कर्ज के दलदल से निकालने के लिए कोई ठोस कार्ययोजना या उन्हें कर्जमुक्त बनाने पर बात होगी, लेकिन किसानों को कर्ज से उबारने के लिए कोई ठोस कार्ययोजना का अभाव इस घोषणा-पत्र में दिखा। जबकि किसानों के लिए कांग्रेस ने अलग बजट लाने और न्याय योजना का वादा किया है।”

Related posts

अमेरिका के ट्रेड वॉर का असर,चीन के विकास की गति हुई शिथिल

mahesh yadav

हैदराबाद टेस्टः एकमात्र टेस्ट मैच मे भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराया

Rahul srivastava

यूपी में तेजी से बढ़ता अपराध का ग्राफ, देवरिया में दिन दहाड़े डॉक्टर की हत्या

Pradeep sharma