Breaking News featured देश

मध्यप्रदेश के रेड में 281 करोड़ रूपए जप्त, पार्टियों में कैश लेन-देन पर छाया संकट

mp raid copy मध्यप्रदेश के रेड में 281 करोड़ रूपए जप्त, पार्टियों में कैश लेन-देन पर छाया संकट

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगियों और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच आयकर विभाग ने बताया कि छापों के दौरान करीब 281 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी के रैकेट का पता लगाया है। इस बड़ी कार्रवाई को आयकर विभाग के 300 अधिकारियों ने अंजाम दिया। इस दौरान चार राज्यों में 52 ठिकानों पर विभाग ने कार्रवाई की। सीबीडीटी का कहना है कि नकदी का एक बड़ा हिस्सा दिल्ली में बड़े राजनीतिक दल के मुख्यालय तक भेजा जाना था।
छापे के दौरान अधिकारियों ने 14।6 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद की और मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के बीच हुए संदिग्ध भुगतान से जुड़ी डायरी तथा कंप्यूटर फाइलें अपने कब्जे में ली हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि विभाग को 20 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी के तुगलक रोड पर रहने वाले महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के घर से दिल्ली की बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय तक कथित तौर पर जाने के सुराग भी मिले हैं।
शराब की 252 बोतलें और कुछ हथियार भी बरामद
सीबीडीटी ने देर रात एक बयान जारी कर कहा, ‘अब तक शराब की 252 बोतलों, कुछ हथियारों और बाघ की खाल के अलावा 14।6 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी मिली है।’ बता दें कि सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करती है।
सीबीडीटी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में छापेमारी से कारोबार, राजनीति एवं सार्वजनिक सेवा समेत विभिन्न क्षेत्र के कई व्यक्तियों के जरिए 281 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जुटाने के व्यापक एवं सुसंगठित रैकेट का पता लगा है। नकदी का एक हिस्सा दिल्ली में बड़े राजनीतिक दल के मुख्यालय तक भेजा जाना था और 20 करोड़ रुपये भेजे जाने के सुराग भी मिले हैं। यह रकम हाल में हवाला के जरिए दिल्ली के तुगलक रोड पर रहने वाले वरिष्ठ पदाधिकारी के घर से राजनीतिक दल के मुख्यालय पहुंचाए गए।’

Related posts

विजय माल्या ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा

bharatkhabar

फिल्म ‘नेत्रिकण’ के ट्रेलर में दिखीं नयनतारा की दमदार एक्टिंग, जल्द आने वाली है ये चार फिल्में

Trinath Mishra

Breaking News