यूपी Breaking News featured देश

देवबंद में अखिलेश-मायावती-रालोद की रैली में दिखे भीम आर्मी के कार्यकर्ता

Devband MahagathbandhanRally bhim army देवबंद में अखिलेश-मायावती-रालोद की रैली में दिखे भीम आर्मी के कार्यकर्ता

संवाददाता, सहारनपुर। देवबंद में अखिलेश यादव और मायावती संयुक्त रैली का आयोजन आज किया जा रहा है और वहां पर कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह भरपूर देखा जा रहा है। महागठबंधन की इस रैली में भीम आर्मी के समर्थक भी देखे गए जिनके हाथों में चंद्रशेखर की फोटो वाला नीला झंडा देखा गया।

कयास लगाया जा रहा है कि इस रैली में आने का मकसद महागठबंधन में शामिल होना और अपने वजूद को भविष्य के लिए बेहतर करना है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच हुए गठबंधन के तहत 25 साल बाद पहली बार दोनों दलों की संयुक्त जनसभा रविवार को होने जा रही है।

यह जनसभा सहारनपुर के देवबंद में जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, “देवबंद की रैली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा मुखिया मायावती और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख अजीत सिंह मौजूद रहेंगे। आने वाले समय में ऐसी कई रैलियां आयोजित होंगी जिसमें तीनों पार्टियों के नेता एक मंच पर होंगे।”

बसपा ने बयान जारी करते हुए कहा, “मायावती आज (रविवार) लखनऊ स्थित अमौसी हवाई अड्डा से निजी विमान से सहारनपुर स्थित सरसावां हवाई अड्डा जाएंगी। वहां से वह हेलीकॉप्टर से जामिया देवबंद स्थित तिब्बिया मेडिकल कालेज के पास जनसभा स्थल पहुंचेंगी और सभा को संबोधित करेंगी।”

Related posts

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों तीसरी सूची

mahesh yadav

महिलाओं को टीका लगाने के लिए सभी जिलों में बनाये जायेंगें पिंक बूथ, ये होंगी सुविधायें

Shailendra Singh

43 की उम्र में मां बनी फराह खान ने महिलाओं के लिखा ओपन लेटर, जानें क्या है पूरा मामला

Trinath Mishra