देश यूपी लाइफस्टाइल

अभिनंदन की बहादुरी के किस्से सुने तो गूंज उठा सभागार

Globe Media2 अभिनंदन की बहादुरी के किस्से सुने तो गूंज उठा सभागार

मेरठ। हाल ही में पाकिस्तान में अपना पराक्रम दिखाकर लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी के किस्से सुने तो दि मिलेनियम स्कूल का पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह नीलकंठ का पूरा परिवार विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के बहुत निकट रहा है। शिक्षा के दौरान श्रीमती सुधा सिंह ने केंद्रीय विद्यालय में अभिनंदन को हिंदी पढ़ाई थी। गजेंद्र सिंह नीलकंठ ने भी बचपन में अभिनंदन को गोद खिलाया था। इन दोनों ने बचपन से ही अभिनंदन की बहादुरी के किस्से सुनाये तो पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। मुक्तक सम्राट डा. ईश्वर चंद गंभीर के शिक्षाप्रद मुक्तकों ने भी कार्यक्रम में समां बांध दिया। उन्हें भरपूर दाद मिली।

Related posts

पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को हाई कोर्ट ने घेरा, जारी किया लुकआउट नोटिस

Rani Naqvi

गोवा में राज्यसभा सीट के लिए हो रहा मतदान

Srishti vishwakarma

चंद्रशेखर की ये नीति आज UP के कई मंत्रियों-अधिकारियों की खा जाती कुर्सी

sushil kumar