Breaking News featured Uncategorized राज्य

कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक ने सौंपा इस्तीफा, चर्चाओं का बाजार गर्म

umesh jadhav congress karnataka कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक ने सौंपा इस्तीफा, चर्चाओं का बाजार गर्म

एजेंसी, बेंगलुरू। कांग्रेस विधायक उमेश जाधव ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। ऐसी खबर है कि जाधव बुधवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

राज्य में जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को अपदस्थ करने की धमकी देने वाले रमेश जरकिहोली की अगुवाई वाले विद्रोही धड़े के जाधव कलबुर्गी जिले में चिनचोली से दो बार विधायक रह चुके हैं। यह क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का गढ़ माना जाता है।

जाधव के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह बुधवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। विधायक के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि जाधव पार्टी के प्रति वफादार रहने का वादा करके ‘नौटंकी’ कर रहे थे। राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वह आज जो कुछ भी हैं कांग्रेस के कारण हैं। कोई भी आ और जा सकता है लेकिन पार्टी हमेशा बनी रहेगी।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के अन्य विधायक पार्टी के साथ बने हुये हैं।

कांग्रेस ने पिछले महीने हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहने पर विधानसभा अध्यक्ष से जाधव और तीन अन्य बागियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। अध्यक्ष ने इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

Related posts

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर

bharatkhabar

कश्मीर में पकड़े गए आतंकी का कबूलनामा: मैं पाकिस्तानी हूं

bharatkhabar

मोदी भारतीय संस्थानों के दक्षिण अफ्रीकी पूर्व विद्यार्थियों से मिले

bharatkhabar