featured Breaking News देश

कश्मीर में पकड़े गए आतंकी का कबूलनामा: मैं पाकिस्तानी हूं

Saifullah कश्मीर में पकड़े गए आतंकी का कबूलनामा: मैं पाकिस्तानी हूं

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पकड़ा गया आतंकवादी पाकिस्तानी है, जो लगभग दो महीने तक आतंकवाद में शामिल रहा है। कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को गोलीबारी के दौरान पकड़े गए आतंकवादी ने पुलिस को बताया कि वह लाहौर से है और उसका नाम बहादुर अली है।

Saifullah

वह दो महीने पहले ही सीमा पार कर कश्मीर आया था और यहां नाम बदलकर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। वह यहां सैफुल्ला के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था। उसने यह भी बताया कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की लेपा घाटी से भारत आया था। पुलिस सूत्र ने बताया, “आतंकवादी ने जो भी जानकारियां दी हैं, उन्हें अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकवादी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा ट्रांजिट रिमांड पर लिए जाने के बाद दिल्ली ले जाया गया। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर समेत भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, यह साफ हो चुका है। इसके स्पष्ट सबूत भी मिल चुके हैं।

Related posts

सीएम ने की समीक्षा, कहा सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता

pratiyush chaubey

प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस व्यवस्था पर सवाल 

Rani Naqvi

अंबेडकर जयंती पर होगा राष्ट्रीय अवकाश, सरकार ने की घोषणा…

Saurabh