featured दुनिया

जापानी समुद्र के ऊपर अभ्यास के दौरान दो रूसी फाइटर जेट आपस में टकराए, कोई हानी नहीं

faiter jet जापानी समुद्र के ऊपर अभ्यास के दौरान दो रूसी फाइटर जेट आपस में टकराए, कोई हानी नहीं

मास्को। जापानी समुद्र के ऊपर अभ्यास के दौरान दो रूसी फाइटर जेट आपस में टकरा गए। सुखोई एसयू-34 लड़ाकू विमानों में गोला-बारूद नहीं था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों पायलट हादसे से ऐन पहले बम वर्षक विमानों से इजेक्ट हो गए थे। हादसे के समय दोनों जेट तट से 35 किमी ऊपर थे। रूसी समय के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह लगभग सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर हुआ।

faiter jet जापानी समुद्र के ऊपर अभ्यास के दौरान दो रूसी फाइटर जेट आपस में टकराए, कोई हानी नहीं

बता दें कि अभ्यास के दौरान फार ईस्टर्न एयर डिफेंस फोर्स के दोनों लड़ाकू विमानों सुखोई एसयू-34 का आपस में संपर्क हुआ था। एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि एक एएन-12 और दो एमआई हेलिकॉप्टर जेट मलबे को तलाश कर रहे हैं। बचाव दल उस इलाके में दोनों पायलटों को तलाश कर रहे हैं, जहां वे कूदे थे। एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि रूसी सरकार गहन जांच करके पता लगाएगी कि हादसे की वजह क्या थी? सुखोई एसयू-34 मीडियम रेंज का ऑलवेदर सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है। पहली बार इसने 1990 में उड़ान भरी थी। रूस की वायुसेना में यह 2014 में शामिल किया गया था।

Related posts

स्टॉकहोम में भीड़ ने किया मोदी का भव्य स्वागत, स्वीडिश पीएम ने भी तोड़ी परंपरा

rituraj

SCO का सहयोग आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में जरुरी- पीएम मोदी

Srishti vishwakarma

सीएम नीतीश का पलटवार, ‘बिना वजह ही कैबिनेट विस्तार में घसीटा गया’

Pradeep sharma