featured देश यूपी राज्य

गाजीपुर: पीएम मोदी की रैली से लौट रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव, एक की मौत

hgfhgfh गाजीपुर: पीएम मोदी की रैली से लौट रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव, एक की मौत

नई दिल्ली: शनिवार को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. तो उसी कार्यक्रम से वापस जा रहे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने पथराव शुरु कर दिया. वहीं इस पथराव में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. वहीं इस पथराव का आरोप निषाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है.

गाजीपुर: पीएम मोदी की रैली से लौट रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव, एक की मौत
गाजीपुर: पीएम मोदी की रैली से लौट रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव, एक की मौत

पुलिस अधिकारी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

फिर इस घटना के बाद गाजीपुर के ननोहारा पुलिस थाने में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं इस मामले पर पुलिस ने अब तक 9 लोगों की गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक कॉन्स्टेबल के परिजन प्रतापगढ़ से गाजीपुर पहुंच गए हैं. जिले के आला पुलिस अधिकारी दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का पूरा ब्योरा देंगे.

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

इस घटना में मारे गए सुरेश वत्स की पत्नी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 40 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं पत्नी को असाधारण पेंशन और माता-पिता को सरकार 10 लाख रुपये देगी. सीएम योगी ने परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी का भी ऐलान किया है.इसके अलावा सीएम योगी ने डीएम और एसएसपी को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और तुरंत गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.

आरक्षण की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

दरअसल आरोप है कि निषाद समाज के लोग आरक्षण की मांग को लेकर आज जनपद में कई जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं पुलिस प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए इनके कुछ नेताओं को पहले से ही गिरफ्तार कर ली थी. पथराव की ये घटना नोनहरा थाने के कठवा मोड़ चौकी के पास हुई है.

करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने गई थी लेकिन यह लोग समझने के बजाय पुलिसकर्मियों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया जिसकी जद में आकर तीन चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिला अस्पताल ले जाते वक्त सुरेश वत्स की मौत हो गई.

निषाद पार्टी के छत्रपति निषाद ने कहा कि हम निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं और हम इसका संदेश लोगों के बीच फैला रहे हैं. हम प्रयागराज से मार्च शुरू कर रहे हैं जो पूरे राज्य में चलेगा. 4 साल हो गए हैं, पीएम और सीएम दोनों ने निषादों की मांग पूरी नहीं की.

Related posts

कैप्टन और पंजाब को नहीं मुझसे सुखबीर को डरना चाहिए : मनप्रीत

Vijay Shrer

सचिन तेंदुलकर के बेटे का टीम अंडर-19 में चयन, तेंदुलकर ने जाहिर की खुशी

mahesh yadav

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान कहा, विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा आगामी लोकसभा चुनाव

Ankit Tripathi